दलित परिवार ने मुआवजा खातिर दूसरे की बेटी को खुद की बेटी बता दर्ज कराया हत्या व रेप का केस, गिरफ्तार

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश की फतेहपुर पुलिस ने एक अज्ञात लड़की के शव को अपनी बेटी के रूप में गलत तरीके से पहचानने के आरोप में एक पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है।

17 जून को जहानाबाद थाना क्षेत्र के गंगा नगर निवासी शिव प्रसाद रैदास ने लावारिस बच्ची के शव की शिनाख्त अपनी बेटी मोनिका के रूप में कर हत्या व सामूहिक दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराया। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार भी किया।

शिव प्रसाद की बेटी मोनिका रैदास एक ऊंची जाति के लड़के के साथ भाग गई और वह इस कृत्य से नाराज था। मोनिका के परिजनों ने 2 जून 2021 को पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस ने जांच के दौरान मथुरा में मोनिका के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया और उसे उसके पति के साथ जिंदा पाया।

अपने बयान में मोनिका ने दावा किया कि उसने ऊंची जाति के लड़के के साथ अंतरजातीय विवाह किया था। वह नहीं जानती थी कि उसके परिवार ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में क्यों की।

मोनिका को जिंदा मिलने के बाद पुलिस ने लड़की की झूठी पहचान कर पड़ोसियों के खिलाफ गलत मामला दर्ज करने के आरोप में पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

परिवार ने सरकार से भारी मुआवजा पाने और पड़ोसियों पर सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के झूठे आरोप लगाने के इरादे से केस किया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

J&K: सोपोर में मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, IG बोले- परिजन पनाह न दें

Next Story

इंडोनेशिया: कोरोना पर झूठ बोलने पर मौलाना को 4 साल की जेल, पोर्नोग्राफी के भी लगे थे आरोप

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…