दलित युवक ने रची खुद के ही अपहरण की कहानी, वाट्सएप मैसेज कर पिता से मांगे 10 लाख रूपये

जौनपुर – उत्तर प्रदेश के जौनपुर से पैसो के लिए खुद का अपरहण कर पिता से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। जहां बेटे ने खुद अपने अपहरण की कहानी रच अपने ही पिता से मैसेज कर 10 लाख की फिरौती की मांग कर डाली।

वाट्सएप मैसेज कर मांगे 10 लाख रुपये

हम रोज ही न जाने कितने अपहरण की घटनाएं पढ़ते और सुनते है, लेकिन हैरान कर देने वाला मामला जौनपुर के सराय कांशी गांव से सामने आया हैं।

जहां के युवक चंदन पिता धर्मराज सरोज ने अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली और अपने पिता को वाट्सएप मैसेज कर उनसे फिरौती के तौर पर 10 लाख रुपये की मांग की। इस सब से अंजान पिता ने फिरौती का मैसेज मिलने के बाद परेशान पिता तुरंत ही पास के थाने पहुंचा और पुलिस को मैसेज दिखाते हुए घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने किया खुलासा

पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवक के मोबाइल लोकेशन का पता लगाया और लोकेशन का पता लगते ही मंगलवार को पुलिस ने बांदा जनपद पहुंच कर एक रेंटोरेंट से बाइक और युवक को पकड़ कर अपने साथ थाने ले आए।

जहां पूछताछ में युवक ने स्वीकार किया कि वह फिरौती वाला मैसेज उसने ही अपने पिता को भेजा था। जिसके बाद पुलिस ने युवक को पिता के हवाले कर दिया।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

छेड़छाड़ की शिकायत पर जेल जाने के कारण मोहम्मद जैद ने पुजारी की लड़की से किया दुष्कर्म, कहा बदला लिया है

Next Story

राजस्थान: ईडब्ल्यूएस बोर्ड के बाद बजट में सवर्णों के उत्थान के लिए 100 करोड़ रुपये, जानिए बजट में और क्या है खास

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…