दलितों ने किया ब्राह्मण परिवार के लिंचिंग का प्रयास, घर पर बोला हिंसक हमला

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में दलितों की भीड़ ने ब्राह्मण परिवार के घर पर हिंसक हमला बोल दिया। हमले में परिवार पर ईंट, पत्थर व धारधार हथियारों से वार किया गया जिसकी फुटेज CCTV में कैद हो गई। हालाँकि पुलिस ने पीड़ितों के खिलाफ ही एससी एसटी एक्ट व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर दिया।

घटना शहर के हरदासी खेड़ा, चिनहट इलाके की है। जहां एयरफोर्स से रिटायर होने के बाद 49 वर्षीय राधे श्याम पांडेय अपना मकान बनाकर रह रहे थे। साथ ही पास के बैंक में हेड केशियर के पद पर कार्य कर रहे है। पीड़ितों के अनुसार उनके घर के सामने ही राम किशोर वर्मा अपना घर बनवा रहे है। घटना के दिन उनके घर पर दलित समाज का एक बच्चा गड्ढे में मिट्टी डाल रहा था जिसे रामकिशोर की पत्नी शारदा वर्मा ने ऐसा करने से मना किया। बच्चे ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो इस बात पर दोनों के मध्य विवाद होने लगा। विवाद को ख़त्म कराने के लिए राधे श्याम की पत्नी आई। जिसके बाद दर्जन भर दलितों ने ब्राह्मण परिवार पर हमला बोल दिया।

निहत्था परिवार अपने घर में घुसने पर मजबूर हो गया। जिसके बाद आरोपियों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने साथ ही घर का गेट तोड़ने का भी प्रयास किया। पुरे प्रकरण में राधे श्याम की बेटी सिम्मी पांडेय लहूलुहान होकर बेहोश हो गई। सिम्मी के मुंह पर ईंट से हमला किया गया था। यह पूरा प्रकरण CCTV में कैद हो गया है।

हालाँकि पुलिस के आने के बाद आरोपी वहां से भाग गए।

एससी एसटी व पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज
पीड़ितों पर उल्टा कार्यवाई करते हुए पुलिस ने एससी एसटी व पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया है। आरोपियों में गौतम चौधरी व राधे श्याम व उनकी पत्नी को भी शामिल किया गया है। राधे श्याम के मुताबिक वह घटना के समय मौजूद भी नहीं थे। इसके बावजूद उनपर एससी एसटी व पोक्सो एक्ट में FIR दर्ज की गई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

पंजाब में 100% शासकीय व निजी नौकरियां पंजाबियों के लिए होंगी आरक्षित, CM चन्नी बोले- ला रहे हैं कानून

Next Story

ICC ने घोषित किए 8 नए टूर्नामेंट, चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी, US पहली बार करेगा विश्वकप की मेजबानी

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…