नई दिल्ली: भीम आर्मी के चंद्रशेखर के महिलाओं पर दिए अश्लील बयान डीडी न्यूज पत्रकार ने साझा किए हैं।
हाथरस कांड में अब पीड़िता न्याय के लिए राजनीतिक दलों व संगठनों में होड़ शुरू हो गई है। हाथरस कांड पर भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने कहा- “प्रधानमंत्री जी आप कब तक चुप रहेंगे? 5 बजे आ रहा हूं इंडिया गेट।”
वहीं भीम आर्मी के बेटियों के सम्मान के लिए उतरने पर डीडी न्यूज के वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने चंद्रशेखर के कथित पुराने ट्वीट को साझा किया। जिसमें चंद्रशेखर महिलाओं के लिए बेहद अश्लील टिप्पणी करते दिखे हैं।
पत्रकार के साझा किए ट्वीट में आजतक एंकर अंजना ओम कश्यप के लिए चंद्रशेखर कह रहे हैं “हमारे देश में अब पत्रकारों का लोकतंत्र खत्म हो चुका है। क्यों कि पत्रकार अब दलाली चापलूसी कर जिस्म बेंच रहे हैं।”
दूसरे ट्वीट में कहा गया कि “आप अपना जिस्म बेंच के पैसा कमाती हो। हम बहुजन मेहनत की रोटी खाते हैं। आप दूसरों का मुंह में #$%& गुजारा चलाती हैं। दलाल बन गई भाजपा की जिस्म बेचने वाली जाग्रति शुक्ला।”
अब ये दिलाएंगे बेटियों को इंसाफ ! https://t.co/i03w97gDbs pic.twitter.com/KXkVsDc7j0
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) October 2, 2020
कपिल मिश्रा ने भीम आर्मी पर साधा निशाना:
वहीं सब भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भीम आर्मी व आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को लेकर आपत्ति जताई है।
कपिल ने बयान में कहा कि “आज भीम आर्मी चीफ के साथ आम आदमी पार्टी दिल्ली में प्रदर्शन करेगी।भीम आर्मी दलित नहीं इस्लामिक संगठन है ये दिल्ली दंगो में सबने देखा हैं।”
अंत में उन्होंने कहा कि “ब्राह्मणों, क्षत्रिय और बनियों को खुलेआम गाली देने, अपमानित करने की राजनीति की जा रही हैं, सब याद रखा जाएगा।”
जब तक SIT तब तक मीडिया नहीं:
उधर घटना की गम्भीरता को देखते हुए गांव के बाहर मीडिया को भी रोक दिया गया है। हाथरस के एडिशनल एसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि “जब तक SIT काम कर रही है तब तक मीडिया को गांव में जाने की अनुमति नहीं होगी, जांच प्रभावित न हो इसलिए रोक लगाई गई है।”
राजनीतिक दल पर भी पाबंदी:
आगे एडिशनल एसपी ने कहा कि “मौजूदा कानून-व्यवस्था को देखते हुए राजनीतिक प्रतिनिधिमंडल पर रोक लगी रहेगी, जब तक प्रशासन तय न कर ले कि अब गांव का माहौल मुफीद है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’