बंगाल की जाधवपुर यूनिवर्सिटी छात्रा नें फाड़ा CAA, 2017 में यहां भी लगे कश्मीर की आज़ादी के नारे!

जाधवपुर: CAA का विरोध सड़को से अब विश्विद्यालय दीक्षांत समोराह तक पहुंच गया है।

मसला जाधवपुर यूनिवर्सिटी का है जहा की गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा ने अपने दीक्षांत समारोह में CAA की कॉपी को फाड़ दिया।
दरअसल अंतराष्ट्रीय सम्बन्ध में गोल्ड मेडलिस्ट छात्रा देबस्मिता चौधरी ने सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को डिग्री लेने के उपरांत असैंवधानिक बताते हुए उसे स्टेज पर सभी के सामने फाड़ दिया। CAA की कॉपी फाड़ने के साथ ही छात्रा ने इंकलाब ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए।

वही BHU के छात्र रजत सिंह ने भी कल दीक्षांत समारोह में अपनी मास्टर डिग्री लेने से मना कर दिया था।

ज्ञात हो की इससे पहले जाधवपुर यूनिवर्सिटी में राज्यपाल जगदीप धनकर को छात्रों ने दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेने से रोका था।

हालांकि ये बंगाल का विश्वविद्यालय पहले भी विवादों में रहा है JNU जैसी देश विरोधी गतिविधियों में साल 2017 में सुर्खियों में रहा था।

2017 में लगे थे नारे आजादी के नारे

जादवपुर विवि 2017 में उस वक्त बेहद सुर्खियों में रहा था, जब फाइन आर्ट्स विभाग के बाहर छात्रों ने कश्मीर, मणिपुर और नगालैंड के लिए ‘आजादी’ के नारे लगाए थे।

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

बड़ी खबर: कश्मीर से सुरक्षा बलो की 72 कंपनियों को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है : गृह मंत्रालय

Next Story

महामना जयंती: हजारों मील पैदल चले, राजाओं का अपमान सहा, तब धर्म सिखाने वाला BHU बना !

Latest from अरे धत्त ब्रो

विवादित कॉमेडियन ने ब्राह्मणों को कहा- ‘भिखारी ब्राह्मणों गु के कीड़े ल*डे, गां$ इतनी तोड़ दी जाएगी की मूत दोगे’

नई दिल्ली: विवादित कॉमेडियन संजय राजौरा का ब्राह्मण समुदाय पर किया गया एक कमेंट सोशल मीडिया…