पटाखे फोड़ने व बेचने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने 281 लोगों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली: दीपावली के त्यौहार के बीच दिल्ली पुलिस ने पटाखे फोड़ने व बेंचने के आरोप में 280 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार को जारी एक्शन टेकन रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने बताया कि 28 सितंबर से 4 नवंबर की अवधि में 210 मामले दर्ज किए गए और 143 लोगों को पटाखा फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

इसके अलावा पटाखों की बिक्री, आपूर्ति के आरोप में 125 मामले दर्ज किए गए और 138 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 19,702.489 किलोग्राम पटाखे जब्त किए गए हैं।

दिल्ली पुलिस ने सबसे ज्यादा रोहिनी व पश्चिम जिले में पटाखों की बिक्री को लेकर 14 केस दर्ज किए और 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि पटाखे फोड़ने के आरोप में भी सबसे ज्यादा 39 केस दर्ज हुए व इतनी ही गिरफ्तारी हुईं।

Action Taken Report: Delhi Police

वहीं सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट से सोमवार को पटाखा निर्माता और विक्रेताओं ने याचिका भी वापस ले ली थी। दिल्ली के 53 लाइसेंस धारक व्यापारियों ने दिल्ली सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दिवाली से पहले दिल्ली में ग्रीन क्रैकर्स को बेचने की अनुमति मांगी थी।

गौरतलब है कि इस साल सितंबर में, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) ने 1 जनवरी, 2022 तक राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री और फोड़ने पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। DPCC ने घोषणा करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (NGT) द्वारा जारी एक निर्देश का हवाला दिया था।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अयोध्या को उसका गौरव वापस मिल रहा है, भयभीत होना अब भारत को मंजूर नहीं: केदारनाथ में बोले PM

Next Story

₹730 सौ करोड़ की लागत से हो रहा है महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार, महाशिवरात्रि के पहले होगा पूर्ण

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…