नई दिल्ली: दिवाली के अवसर पर पटाखे फोड़ने वालो पर दिल्ली पुलिस ने नकेल कसते हुए कुल 850 लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इसकी जानकारी ट्विटर पर पोस्ट के माध्यम से साझा करी। आपको बता दें कि सरकार के निर्देश पर राजधानी में पटाखे फोड़ने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा हुआ था। बावजूद इसके कई दिल्ली वासियो ने जमकर आतिशबाजी का लुफ्त उठाया था।
1200 से अधिक मामले दर्ज, 1000 किलो से अधिक पटाखे सीज
दिवाली पर कड़ी कार्यवाई को जारी रखते हुए पुलिस ने कुल 1206 मामले दर्ज किये जिसमे 1314 किलो से अधिक विस्फोटकों की जब्ती भी करी गई है।
वहीं पटाखे जलाने के एवज में 850 लोगो को जेल की हवा भी खानी पड़ गई है। ज्ञात होकि सोशल मीडिया पर कई दिनों से सरकार के इस फैसले का विरोध किया जा रहा था।
पुलिस की कार्यवाई पर लोगो का फूटा गुस्सा, कहा हिन्दू सरकार में हिन्दुओ को त्यौहार बनाने पर भेजा गया जेल
पुलिस की एक तरफ़ा कार्यवाई से लोगो का गुस्सा पुलिस पर फुट पड़ा। पुलिस की कार्यवाई से आहात लोगो ने सरकार पर हिन्दू विरोधी होने तक के लांछन लगा दिए। लोगो ने एक स्वर में सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए इसे हिन्दुओ का दमन करार दिया है।
60 प्रतिशत तक कम फूटे पटाखे
जहां एक ओर प्रतिबन्ध के कारण दुकानदारों का दिवाला निकल गया तो वहीं दिल्ली वालो ने भी पिछले वर्ष की अपेक्षा कम पटाखे ही फोड़े। कम पटाखों का एक बड़ा कारण कोरोना भी माना जा रहा है तो पुलिस का सख्त रवैय्या भी एक वजह रही है।
Update: We are facing some issues with our donation gateway. Sorry for the inconvenience. Meanwhile, You can donate to us via Paytm on 8800454121 or Google pay or Phone pay on 7840816145.