नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता दक्ष चौधरी का एक भावुक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दक्ष ने अपनी गिरफ्तारी के लिए तैयार होने की बात कही है और अपने परिवार पर हुए अत्याचार का जिक्र करते हुए कई हिंदू संगठनों और नेताओं पर सवाल उठाए हैं। 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में दक्ष ने पुलिस द्वारा उनके परिवार को परेशान किये जाने का भी जिक्र किया है।
क्यों दक्ष के पीछे लगी है दिल्ली पुलिस
दरअसल बांग्लादेश में हिन्दूओं के विरुद्ध भड़की हिंसा के बीच 7 अगस्त की रात को हिन्दू रक्षा दल के कुछ कार्यकर्ता दिल्ली के शास्त्री पार्क के स्लम एरिया में पहुंचे। यहां पर उन्होंने झुग्गी-झोंपड़ियों में रहने वाले रोहिंग्या लोगों को बांग्लादेशी बताते हुए उनके साथ मारपीट की और उन्हें बांग्लादेश चले जाने की धमकी दी। इस घटना के बाद, दिल्ली के शाहदरा थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई। वायरल वीडियो में मुख्य आरोपी दक्ष चौधरी को साफ देखा जा सकता है। घटना के बाद से दक्ष पुलिस से भाग रहा है।
वायरल वीडियो में रोते हुए दक्ष ने कहा – भाई को ढाई घंटे पीटा
गुरुवार को जारी हुए इस वीडियो में दक्ष चौधरी रोते हुए नजर आता है। वीडियो में वह कहता है, “मुझे मजबूर होकर ये वीडियो डालनी पड़ रही है। मेरे भाई को डेढ़ घंटे तक प्रशासन ने पीटा और मेरी बहन के साथ बदतमीजी की गई। मैं अब बेहद परेशान हो गया हूं। मैं सभी युवाओं से कहना चाहता हूं कि कोई दक्ष चौधरी मत बनना। ये सरकार किसी की नहीं है, दबा देगी। न कोई संगठन साथ देगा, न कोई हिन्दुत्व। मैं पिछले एक हफ्ते से भागता फिर रहा हूं, और अब दिल्ली पुलिस को अपनी अरेस्टिंग देने के लिए तैयार हूं। लेकिन मेरे परिवार के साथ जो हो रहा है, वह बंद किया जाए।”
कौन है दक्ष चौधरी?
दक्ष चौधरी सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चित रहते हैं। वह कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने की घटना में शामिल होकर सुर्खियों में आए थे। इसके अलावा, खुद को कट्टर ‘गौ रक्षक’ बताते हुए, उनके सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें और वीडियो, जिसमें वह हथियारों के साथ और बीजेपी नेताओं के साथ दिखते हैं, भी उनकी हिंदूवादी छवि को बढ़ावा देते हैं। हिन्दू रक्षा दल का प्रमुख चेहरा होने के नाते, दक्ष ने कई साम्प्रदायिक मुद्दों और हिंसा से जुड़ी घटनाओं में सक्रिय भूमिका निभाई है, जिससे वह एक विवादास्पद और चर्चा में रहने वाली शख्सियत बन गए थे।
“धर्म और राष्ट्र के लिए लड़ना बहुत मुश्किल है”
वीडियो में ही दक्ष ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “धर्म और राष्ट्र के लिए लड़ना बहुत मुश्किल है। कोई हिंदू संगठन आगे नहीं आ रहा है। जिस शोएब जमई ने मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वह ओवैसी की पार्टी का मौलाना है। हमने किसी के साथ मारपीट नहीं की, बस यह कहा था कि बांग्लादेश लौट जाओ।”
गौरतलब है कि 9 अगस्त को गाजियाबाद के गुलधर रेलवे स्टेशन के पास भी इसी तरह की घटना घटी थी। वहां पर हिन्दू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी ने रोहिंग्या परिवारों को बांग्लादेशी बताकर उनकी झुग्गियों को तहस-नहस कर दिया था। इस मामले में पिंकी चौधरी और उनके साथी बसंत को गिरफ्तार किया गया था और दोनों फिलहाल जेल में हैं। दक्ष चौधरी भी इसी संगठन से जुड़ा हुआ है।