दमोह- बीते दिनों मध्यप्रदेश के दमोह जिले में ईसाई मिशनरियों की एक संस्था द्वारा धर्मांतरण कराने का मामला सामने आने के बाद अब एक दलित महिला ने जिले के एसपी डी. आर. तेनीवार को शिकायत पत्र देकर ईसाई मिशनरियों पर धमकी देकर परेशान करने का आरोप लगाया हैं।
पीड़ित महिला ने बताया कि वर्ष 2013 में मेनन थॉमस नामक व्यक्ति के कहने पर उसने धर्मांतरण कर लिया था, जिसके बदले में उन्हें कुछ रूपये भी दिए गए थे। लेकिन अब हिन्दू धर्म में वापसी करने पर उन्हें लगातार धमकियां दी जा रहीं और कहा जा रहा है कि यदि आप चर्च नहीं आओगे तो चार गुना पैसा वापस लौटना होगा।
इतना ही नहीं जब वह एसपी कार्यालय में शिकायत करने आ रही थी, उस दौरान भी कार्यालय परिसर में उसे दिल्ली और केरल के दो लोगों मिले और धमकी देने लगे। जिसके बाद एसपी का कहना है कि महिला की शिकायत को ध्यान में रखते हुए मामले में आगे की जांच की जा रहीं हैं।
दमोह पहुंचे थे प्रियांक कानूनगो
आपको बता दे कि पिछले दिनों राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियांक कानूनगो भी दमोह पहुंचे थे, जहां मिड इंडिया क्रिश्चियन सर्विसेज के द्वारा संचालित छात्रावास की जांच करने पर संस्था द्वारा धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया था। जिसके बाद उन्होंने 10 लोगों के खिलाफ देहात थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.