’26/11 की रात को राहुल गांधी दिल्ली के फार्म हाउस में एक पार्टी में नाच रहे थे’- BJP विधायक

मुंबई: आज मुंबई आतंकी हमले की की वर्षी है देश उन वीरों को याद कर रहा है जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाई थी।

वहीं आतंकी हमले की वर्षी पर राजनीतिक टिप्पणी भी सामने आई है। मध्यप्रदेश के तेजतर्रार भाजपा रमेश मन्डोला ने एक अखबार की कटिंग साझा करते हुए लिखा है कि “हमें ये भी याद है कि 26 नवम्बर की उस काली रात को जब पूरा देश अपने बहादुर सैनिकों के लिए प्रार्थना कर रहा था, तब राहुल गांधी नाम का एक बेशर्म इंसान दिल्ली के फार्म हाउस में एक पार्टी में झूम रहा था, नाच रहा था।”

ओबामा ने भी 26/11 व मनमोहन पर की थी टिप्पणी:

हालांकि मुम्बई हमले को लेकर हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी चर्चा में आए थे। जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी एक किताब में मुम्बई आतंकी हमले व तत्कालीन मनमोहन सरकार पर टिप्पणी की थी।

किताब के अनुुुसार तत्कालीन प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने 26/11 हमलों के बाद पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए कॉल का विरोध किया था, “लेकिन उनका संयम उन्हें राजनीतिक रूप से महंगा पड़ गया था,” और सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को आशंका व्यक्त की थी कि मुस्लिम विरोधी भावना बढ़ रही है, जिससे भाजपा मजबूत हुई है।

ओबामा ने दिसंबर 2010 में अपनी भारत यात्रा के दौरान सिंह के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए अपने संस्मरण में यह बात कही है। बहुप्रतीक्षित पुस्तक ‘ए प्रॉमिस लैंड’ का पहला खंड पिछले दिनों बुकस्टोर पर हिट हुआ।

किताब में कहा कि “उन्होंने (डॉक्टर मनमोहन सिंह) कहा कि बढ़ती मुस्लिम विरोधी भावना ने भारत की मुख्य विपक्षी पार्टी, हिंदू राष्ट्रवादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभाव को मजबूत किया है।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘आरक्षण ने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच मतभेद पैदा किया है’- मद्रास हाईकोर्ट

Next Story

सुरक्षा को लेकर UAE ने पाकिस्तान व तुर्की जैसे 13 मुस्लिम देशों के वीजा पर बैन लगाया

Latest from इतिहास में आज

छावनी क्षेत्रों में कई सड़कें व इमारतें अंग्रेजों के वफादार अधिकारियों के नाम पर हैं, इनके नाम बदलने पर विचार करें: रक्षामंत्री

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ने छावनी क्षेत्रों में सड़कें और इमारतें जिनका नाम ब्रिटिश शासन के…

भोपाल में हबीबगंज स्टेशन के बाद मिंटो हॉल का नाम भी बदला, पूर्व भाजपा अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा हॉल

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला और अब ऐतिहासिक…

भोपाल: मिंटो हॉल का नाम बदलकर संविधान सभा के पूर्व उपसभापति हरिसिंह गौर के नाम पर करने की मांग, मंत्री बोले- अच्छा सुझाव है

भोपाल: मध्यप्रदेश में भी अब नाम बदलने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। हबीबगंज रेलवे…

MP: जनजातीय नायक राजा शंकर शाह के नाम पर होगा ‘छिंदवाड़ा विश्विद्यालय’ का नाम, CM शिवराज की घोषणा

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह की भाजपा सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम जनजातीय नायक राजा…

PM मोदी को मिले उपहारों व स्मृति चिन्हों की उनके जन्मदिवस से होगी नीलामी, गंगा संरक्षण के लिए सौंपी जाएगी आय

नई दिल्ली: संस्कृति मंत्रालय 17 सितंबर से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति-चिन्हों की ई-नीलामी आयोजित…