यदि मलाईकाटू ठेकेदारों को बेहूदा कहो तो लोग दलित विरोधी कहेंगे: कुमार विश्वास

नईदिल्ली : उदितराज के उटपटांग बयान पे कवि कुमार विश्वास नें कराया जवाब दिया है ।

दरअसल जब देश अपने बहुआयामी मिशन चंद्रयान के लक्षित परिणामों की प्राप्ति न होने से ग़म है जोकि ख़ुद इसरो चीफ़ के सिवान के चेहरे पर पूरे देश नें देखा ।

शायद सिवान जब प्रधानमंत्री मोदी से गले मिलकर एक बच्चे की तरफ़ फफक रहे थे तो साफ़ झलक रहा है कि इस मिशन के लिए इन वैज्ञानिकों नें कितनी मेहनत की थी, कितनी रातें बिना सोए बिताई होंगी, इन दिनों घर परिवार वालों से दूर रहना । यह सब कुछ ये देश के वैज्ञानिक कर रहे थे ताकि पूरी दुनिया में तिरंगा एक बार फ़िर लहरा जाए ।

वहीं देश की राजनीति में कुछ स्वार्थी चेहरे पड़ोसी देश पाकिस्तान की भाषा बोल कर मिशन पर उटपटांग बयानबाजी कर रहे हैं ।

इसी कड़ी में देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के नेता जिनकी पहचान एक दलित नेता के तौर पर है उन्होंने इसरो के महान वैज्ञानिकों के परिश्रम व कौशल पर धर्म जाति से प्रेरित टिप्पणी की जिसपर सोशल मीडिया में उदितराज की हर कोई आलोचना कर रहा है ।

उदितराज नें मिशन की आंशिक असफ़लता पर वैज्ञानिकों पर टिप्पणी की जिसमें उन्होंने कहा था कि “हमारे इसरो वैज्ञानिकों ने अगर नारियल फोड़ने और पूजा पाठ के विश्वास के बजाय वैज्ञानिक शक्ति और आधार पर विश्वास करते तो अब तक मिली आंशिक असफलता का मुँह ना देखना पड़ता।”

इस ओछी टिप्पणी पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा युवा पत्रकार रोहित जयसवाल, सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता व भाजपा नेता पविकास प्रीतम सिन्हा नें कड़ी आलोचना की है।

वहीं समसामयिक विषयों पर बेबाक़ी से राय रखने वाले मशहूर कवि कुमार विश्वास नें भी उदितराज को लताड़ा ।

कुमार नें जवाब में कहा कि “बेहद कर्मठ व प्रतिभाशाली भारतीय वैज्ञानिकों पर ऐसी बुद्घिहीन टिप्पणी करने वाले इन जैसे “मलाई-काटू” ठेकेदारों को अब अगर आप “बेहूदा” कह दो तो ये आप को “दलित विरोधी” घोषित कर देंगे ।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘मशहूर वैज्ञानिक’ उदितराज नें खोजा चंद्रयान2 का फॉल्ट, ISRO नें पूजा करके फोड़ी थी नारियल

Next Story

बड़ी खबर: ‘ऑर्बिटर नें खोज निकाली खोए हुए विक्रम लैंडर की लोकेशन, जल्द होगा संपर्क’- ISRO चीफ़

Latest from दिल्ली एनसीआर

राशन के भी नहीं थे पैसे! हीरालाल शर्मा ने 4 बेटियों के साथ की आत्महत्या, बैंक में बचे थे मात्र 200 रूपए

नई दिल्ली: दिल्ली के वसंतकुंज स्थित रंगपुरी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें…

RSS कार्यकर्ता जीतेन्द्र भारद्वाज की हत्या, अवैध मज़ारों के खिलाफ चला रहे थे मुहिम, रेलवे ट्रैक पर मिला शव

दिल्ली: नरेला इलाके में आरएसएस के जिला कार्यवाहक जितेंद्र कुमार भारद्वाज का शव संदिग्ध हालात में…

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…