भोपाल (MP): चाय पर तंज कसने वाले कांग्रेस के पूर्व मंत्री फ़र्जी पकड़े गए, अब ट्रोल हो रहे हैं।
मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार में खेल व स्कूली शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उत्साहित होकर उनपर तंज कसा। उन्होंने एक फोटो उठाकर प्रधानमंत्री का निजी विमान बताकर उनकी सुविधाओं पर सवाल उठाया।
पटवारी ने दावे के साथ लिखा कि “रेल बिक गई चाय का क्या ? अरे भाई ! PM साब चाय वाले की पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुया ? हम उन्हें जब ज्यादा सुविधाएं दे देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनायेंगे। प्रधानमंत्री के विमान के अंदर से दर्शन।”
रेल बिक गई चाय का क्या……..!!!
अरे भाई !
PM साब चाय वाले की पृष्ठभूमि से आते हैं तो क्या हुया
हम उन्हें जब ज्यादा सुविधाएं दे देंगे, तभी तो वे भारत को विश्वगुरु बनायेंगे।
प्रधानमंत्री के विमान के अंदर से दर्शन pic.twitter.com/qHSbMDno6o— Jitu Patwari (@jitupatwari) August 1, 2020
बाद में उनके इस ट्वीट पर लोगों ने तो गलत फोटो के लिए ट्रोल किया इसके बाद सरकार की योजनाओं नीतियों पर दुष्प्रचार रोकने वाले PIB फ़ैक्टचेक ने जीतू के दावे की आधिकारिक पोल खोल दी।
PIB ने बताया कि “दावा – एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने एक विमान के शानदार इंटीरियर की फोटो पोस्ट की है जिसमें दावा किया गया है कि यह नरेंद्र मोदी का आधिकारिक विमान है। हमारी फैक्ट चेक – यह फ़ोटो एक निजी ड्रीमलाइनर मॉडल है, जो बोइंग 787 और पीएम के विमान का नहीं है।”
Claim – A twitter user has posted image of luxurious interior of an aircraft claiming it is PM @narendramodi‘s official aircraft #PIBFactCheck – The photo is of a private Dreamliner model by Boeing 787 and not of PM’s aircraft #FakeNews pic.twitter.com/eTyhpBTpor
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 1, 2020
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’