/

दलित को शादी में खाना टच करने नहीं छेड़छाड़ की वजह से गया था पीटा, TOI-NDTV-आज तक ने चलाई फर्जी खबर

मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले के गौरिहार थाना के ग्राम किशनपुर निवासी देवराज अनुरागी पुत्र कल्लू की मौत को शादी का खाना छू लेने की वजह से जातिवादी लोगो की ओर से करी गई हत्या के रूप में दिखाया जा रहा है। मीडिया इसे 70 वर्ष बाद भी चल रही छुआछुत से जोड़कर प्रसारित कर रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने सच्चाई जानने की ठानी। जिसके बाद हमारी टीम ने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बातचीत कर मामले की पूरी सच्चाई खोज निकाली है। जिसकी हकीकत जान आपका मुख्य धारा की मीडिया से विश्वास ही उठ जायेगा।

दरअसल घटना की पूर्ण जानकारी लेने के लिए हमारी टीम ने मृतक देवराज अनुरागी के परिजनों से पूरा मामला जानना चाहा। बातचीत में मृतक के भाई हरिश्चंद्र ने हमें बताया कि उसका भाई दिन भर घर में ही रहता था व उसकी एक परचून की दुकान भी है। हरिश्चंद्र के मुताबिक उसका भाई अनुराग मानसिक रूप से पागल था। घटना 7 दिसंबर की है जहां मृतक देवराज घर में खाना खा रहा था। तभी गाँव के ही संतोष पाल व दोस्त भूरा सोनी पुत्र छोटेलाल सोनी उसके घर पहुंचे व मारते मारते उसे थोड़ी दूर स्थित एक नाले के पास ले गए। मृतक की दोनों ने पिटाई की जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना हरिश्चंद्र को फ़ोन करके दी। फ़ोन पर सूचना देने के बाद दोनों उसे वापस उसके घर शाम के लगभग 4:00 बजे लेकर पहुंचे व पीटने की बात कहकर वहां से चले गए। वहीं घटना के दो घंटे बाद ही मृतक देवराज ने दम तोड़ दिया। देवराज अनुरागी के परिजनों ने इसकी शिकायत गौरिहार पुलिस से की और FIR दर्ज कराई। जिसमे उन्होंने कहीं भी शादी का खाना छूने या खाने के कारण मारने की बाते नहीं कही है। दरअसल उन्होंने शुरू में हमें बताया कि उन्हें नहीं पता कि उसको किस बात पर दोनों आरोपियों ने पीटा था।

अनुराग ने छेड़ी थी आरोपी की बहन, जिसकी शिकायत पर आक्रोशित होकर करी दी थी पिटाई

मृतक के भाई द्वारा मौत का कारण पूछने पर भी नहीं बताने पर हमने मारने पीटने का कारण जानना चाहा। ग्रामीणों से पूछताछ व मृतक के पड़ोसियों ने हमें बताया कि घटना के दिन ही दोपहर लगभग 12:00 बजे संतोष पाल पुत्र खिलावन पाल की बहन, जो कि ससुराल से हाल ही में आई थी, वह हरिश्चंद्र(मृतक के भाई) की दुकान ,जोकि संतोष पाल के घर के सामने ही है, पर सामान लेने गई थी। जिसपर मानसिक स्तिथि सही न होने के कारण देवराज ने आरोपी संतोष की बहन के साथ छेड़छाड़ कर दी व उसे वहीं बैठने की बात कहने लगा। जिसकी शिकायत संतोष की बहन ने अपने भाइयों व मृतक के परिजनों से भी करी थी। छेड़छाड़ की बात सुन संतोष तुरंत अपने मित्र के साथ देवराज के घर पंहुचा जिसके उपरांत दोनों ने मिलकर देवराज की पिटाई कर दी। वहीं दो घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई। छेड़छाड़ करने की बातो पर अन्य ग्रामीणों ने भी मुहर लगाई है।

किसी भी शादी में नहीं गया था देवराज, परिजनों ने करी पुष्टि

हमारी टीम ने जब पूछा कि क्या देवराज किसी की शादी में गया था तो परिजनों ने इस बात से साफ़ इंकार कर दिया। दरअसल घटना वाले दिन गाँव में कोई भी शादी नहीं थी। जबकि एक दिन पहले दो शादिया थी। जिसमे एक में बरात गई थी व दूसरी में बरात आई थी। 6 दिसंबर को एक बारात परशुराम यादव की लड़की की आई थी और एक देवीदीन पाल के लड़के की बारात गई थी।

मृतक के परिजन ने बातचीत में नकारी शादी में जाने की बात

परशुराम यादव की शादी में ही मृतक के परिजनों को निमंत्रण प्राप्त हुआ था। जिसमे उनकी ओर से सिर्फ मृतक के पिता कल्लू ही गए थे। जिसकी पुष्टि हमें परशुराम यादव ने भी करी है। गाँव में चल रही इकलौती शादी में देवराज नहीं गया था व शादी के अगले दिन साफ़ सफाई में भी मृतक नहीं गया था। साथ ही परशुराम यादव(जिसकी लड़की की शादी के क्रम में बरात गाँव आई थी) का भी गाँव में रहने वाले आरोपियों से कोई लेना देना नहीं है दोनों अलग अलग जातियों से आते है। मृतक के भाई हरिश्चंद्र ने बताया कि उनका भाई मानसिक रूप से पागल था जिस कारण वह कहीं नहीं जाता था व पूरा समय घर व दुकान पर गुजारता था। देवराज न तो किसी शादी में गया था और न ही वह शादी के बाद कहीं सफाई करने गया था।
मामला शादी में खाना खाने से सम्बंधित नहीं था जिसे सफ़ेद झूठ की तरह प्रसारित किया जा रहा है।

NDTV आज तक न्यूज़ 18 न्यूज़ 24 TOI व अन्य मीडिया ने चलायी फर्जी खबर, “दलित ने शादी का खाना किया टच तो जान से मार डाला”

लगभग सभी प्रमुख मीडिया संस्थानों ने दलित के खाना टच करने मात्र से जान से मारने की गलत खबरों को प्रसारित किया था जबकि घटना के दिन देवराज कहीं नहीं गया था।

प्रमुख संस्थानों के इस झूठ की कलई खुलने भर से आप अंदाजा लगा लीजिये कि रोजाना आपको मीडिया कितनी फर्जी खबरों को पढ़ने को प्रेरित करता है।

Support Our Journalism: We are facing some issues with our donation gateway. Sorry for the inconvenience. Meanwhile, You can donate to us via Paytm on 8800454121 or Google pay or Phone pay on 7840816145.

Follow our Twitter handle @FDikhana to get more updates on this case.
+ posts

Vivek is an ordinary man who breaks unusual news.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

दिल्ली पुलिस की महिला कार्यकारी पहनेंगी खादी सिल्क साड़ियां, खादी दस्तकारों को मिलेगी मजबूती

Next Story

आंध्रप्रदेश में 1 लाख एकड़ मंदिर भूमि अतिक्रमण के अंदर है: इंडोवमेंट कमिश्नर

Latest from Falana Report