असम: मरीज गियासुद्दीन की मौत पर भड़के परिजनों ने डॉक्टर पर किया बर्बर हमला, महिला समेत 24 गिरफ्तार

होजाई: असम के होजाई जिले में उदाली कोविड केयर सेंटर में तैनात डॉक्टर सेज कुमार सेनापति पर कल हुए बर्बर हमले में पुलिस ने 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।

आज सुबह 4:00 बजे तक, होजाई पुलिस ने इस मामले में शामिल कुल 24 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें वीडियो में दिख रही महिला भी शामिल है।

वहीं घटना के बारे में असम पुलिस की स्पेशल डीजीपी जीपी सिंह ने कहा कि असम पुलिस प्रत्येक अपराधी को कानून के दायरे में लाने का वादा करती है। जबकि खुद मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि वो खुद इस मामले पर नजर रख रहे हैं। पुलिस जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी और न्याय किया जाएगा।

क्या थी घटना ?

गुवाहाटी से लगभग 140 किलोमीटर दूर असम के होजई में उदाली कोविड सेंटर में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के कारण पीपल पुखुरी गांव निवासी गियासुद्दीन नाम के मरीज की मंगलवार को मृत्यु हो गई थी। मृत्यु से भड़के मरीज के परिजनों व स्थानीय लोगों ने शहर के उदाली मॉडल अस्पताल में तैनात डॉक्टर सेज कुमार सेनापति ड्यूटी पर बर्बर तरीके से हमला कर दिया। अधिकांश चिकित्सा अधिकारी भागने में सफल रहे। हालांकि डॉक्टर सेनापति ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। भीड़ ने तोड़फोड़ की और उनके साथ मारपीट की।

डॉक्टर की हालत स्थिर

गंभीर रूप से घायल डॉक्टर सेनापति को तुरंत नगांव के दूसरे अस्पताल में ले जाया गया। वो अब अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन उनकी हालत स्थिर है। वहीं डॉक्टर के खिलाफ बर्बर हमले का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसके बाद पुलिस द्वारा रात भर की तलाशी में मुख्य आरोपी समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

डॉ सेनापति ने मीडिया को बताया “मरीज का अटेंडेंट यह कहकर मेरे पास आया कि मरीज गंभीर है और सुबह से पेशाब नहीं कर रहा है। मैं कमरे में गया और पाया कि मरीज मर चुका है। जैसे ही मैंने परिचारक को खबर दी, एक अन्य रिश्तेदार ने मुझे गालियां देना शुरू कर दिया।”

आगे उन्होंने कहा, “उन्होंने अस्पताल में तोड़फोड़ की, हम (कर्मचारी) सुरक्षा के लिए दौड़े। मैंने एक कमरे में प्रवेश किया और छिपने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मुझे ढूंढ लिया और मेरे साथ मारपीट की। उन्होंने मेरी सोने की चेन, मेरी अंगूठी और मेरा मोबाइल छीन लिया।”

22 आरोपियों की पहचान

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पुलिस को हमले की जांच करने और जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। अब तक निम्नलिखित अपराधियों की पहचान की जा चुकी है-

1. मोहम्मद कमरुद्दीन
2. मोहम्मद जैनल उद्दीन
3. रेहानुद्दीन
4. सैदुल आलम
5. रहीम उद्दीन
6. राजुल इस्लाम
7. तैयबर रहमानी
8. साहिल इस्लाम
9. रहीमुद्दीन
10. अब्दुल कलामी
11. नूरजुल इस्लाम
12. अब्दुल गुमीस
13. दिलवर हुसैन
14. अब्दुल हुसैन
15. अनुवरी
16. नसीरुद्दीन
17. अलीमुद्दीन
18. जमील अहमदी
19. सरिफुद्दीन
20. सफीकुद्दीन
21. मतिबुर रहमानी
22. मिस्बा बेगम

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

BJP MLC का कथित ऑडियो ‘ब्राह्मण एक बीमारी है’ हुआ वायरल, कहा- जिसने लायक बनाया उससे बड़ा नहीं हो सकता

Next Story

कश्मीरी हिंदुओं के पलायन के बाद गुलमर्ग में वीरान पड़े प्राचीन शिव मंदिर को सेना ने पुनः खोला, दशकों बाद गूँजे मंत्र

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…