फतेहपुर में मंदिर में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप: दलित युवक ने पुजारी की ईंट से कूचकर हत्या की, बचाने आए सेवादार की भी गई जान

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के थरियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलंदा गांव में मंगलवार सुबह एक दलित युवक द्वारा की गई दोहरी हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। नशे के आदी युवक ने पहले मंदिर में सो रहे पुजारी की ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी और फिर बचाने पहुंचे सेवादार को भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।

मंदिर में सोते पुजारी की नृशंस हत्या, ग्रामीणों में दहशत

बिलंदा गांव स्थित बालाजी मंदिर में गांव के ही रहने वाले कृष्ण गोविंद तिवारी उर्फ धुन्ना (65 वर्ष) बीते 20 वर्षों से पुजारी के रूप में सेवा दे रहे थे। मंगलवार तड़के करीब 4 बजे गांव का ही रहने वाला राजू पासवान मंदिर में घुसा और वहां सो रहे पुजारी के सिर पर ईंट से कई बार वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। हमले की आवाज सुनकर पास में ही सो रहा मंदिर का सेवादार अवधेश प्रजापति (48 वर्ष) पुजारी को बचाने दौड़ा, लेकिन आरोपी ने उस पर भी ईंट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर थरियांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल अवधेश को पहले जिला अस्पताल और फिर कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालत बिगड़ने पर लखनऊ के एसएलआर हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उन्होंने दोपहर में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी राजू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुजारी के साथ मंदिर में गांजा पीता था। कुछ दिन पहले पुजारी ने उसे नशा करने से मना किया था, जिससे नाराज होकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

आरोपी दलित युवक का आपराधिक

गांव के लोगों ने बताया कि राजू पासवान, जो अनुसूचित जाति (दलित) समुदाय से है, पहले भी कई बार नशे की हालत में लोगों से झगड़ा कर चुका है। उसकी मानसिक स्थिति भी सामान्य नहीं बताई जा रही है। मंदिर में अक्सर पुजारी को परेशान करने की शिकायतें सामने आती रही थीं, लेकिन किसी ने यह अंदेशा नहीं लगाया था कि वह हत्या तक कर जाएगा। पुजारी का अंतिम संस्कार मंगलवार शाम को भिटौरा घाट (हुसैनगंज थाना क्षेत्र) में पुलिस सुरक्षा के बीच किया गया। सेवादार अवधेश प्रजापति का शव देर रात गांव लाया गया, जिनका अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा।गांव में इस दोहरे हत्याकांड के बाद गहरा मातम और भय का माहौल है। कई ग्रामीणों ने आरोपी को कड़ी सजा देने और मंदिर परिसर में सुरक्षा की मांग उठाई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सारनाथ में वैदिक ऋषियों की मूर्तियों को लेकर विवाद: बौद्ध संगठनों के विरोध से पहले ही प्रशासन ने हटवाईं मूर्तियां

Latest from उत्तर प्रदेश

सारनाथ में वैदिक ऋषियों की मूर्तियों को लेकर विवाद: बौद्ध संगठनों के विरोध से पहले ही प्रशासन ने हटवाईं मूर्तियां

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सारनाथ में भगवान बुद्ध के उपदेश स्थल के पास वैदिक ऋषि-मुनियों की…

मनुस्मृति की तारीफ करना पड़ा भारी: शर्मा जी चाय वाले से भीम आर्मी की गुंडागर्दी, दुकान में टांगी अंबेडकर की फोटो, लिखा- “संविधान सम्मत चाय मिलती है”

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मनुस्मृति की तारीफ करने वाले बयान ने लखनऊ के शर्मा जी चाय…

UP: नहीं थम रही ब्राह्मण हत्या, राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, सपा ने CM योगी से माँगा जवाब

बलरामपुर: झारखंडी में स्थित प्रसिद्ध राधा-कृष्ण मंदिर के पुजारी शत्रोहन द्विवेदी उर्फ बाबू (28 वर्ष) की…