पहली बार CAB के समर्थन में कल दिल्ली में उमड़ेंगे हजारो लोग, कई संस्थाओ का समर्थन

नईदिल्ली : YFE सहित कई राष्ट्रवादी संस्थाएं कल राजधानी में CAB के समर्थन में रैली आयोजित करेंगी।

जहाँ एक ओर हालिया नागरिकता कानून का देशभर में विरोध हो रहा है वहीं अब कई सामाजिक व राष्ट्रवादी संगठन इसके पक्ष में खुलकर सामने आ रहे हैं।

पिछले दिनों श्री राजपूत करणी सेना नें कानून का समर्थन करते हुए देश के लोगों से इसके समर्थन का आव्हान किया।

Kaushl Kant Mishra, YFE

वहीं कल राजधानी दिल्ली में समाजसेवी संस्था यूथ फॉर इक्विलिटी YFE कई अन्य राष्ट्रवादी संस्थाओं के साथ CAA के पक्ष में समर्थन रैली करेगी।

ये कार्यक्रम राजधानी दिल्ली के मशहूर राजीव चौक के मेट्रो स्टेशन नम्बर 7 पर शाम 5 बजेआयोजित किया जाएगा। जिसमें हज़ारों हज़ार लोगों के आने की उम्मीद जताई गई है।

संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर कौशलकांत मिश्रा नें कहा कि “भले ही हम सरकार के कई मुद्दों व नीतियों के विरुद्ध रहे हों लेकिन राष्ट्रहित के मुद्दों पर हमारे लिए देश जरूरी हो जाता है। अतः हम पड़ोसी देशों से धार्मिक तौर पर सताए हुए अल्पसंख्यकों का दिल खोलकर देश में स्वागत करते हैं।”

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार करीब 50 हज़ार लोगो के उमड़ने की उम्मीद है। साथ ही पैदल मार्च राजीव चौक के गेट नंबर 7 से शुरू होकर सेंट्रल पार्क कनॉट प्लेस तक जायेगा।

[TV चैनलों से अलग खबरें पाने के लिए फ़लाना दिख़ाना फेसबुक पेज़ Falana Dikhana व ट्विटर हैंडल @FDikhana पर आ जाइए, वहीं मिलेेंगे, जय हिंद ]

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

CAB विरोधियों को जवाब: नागरिकता कानून के समर्थन में उतरे JNU के हज़ारों राष्ट्रवादी छात्र !

Next Story

CM योगी का आदेश: प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति हुई नष्ट तो प्रदर्शनकारियों की संपत्ति होगी ज़ब्त

Latest from दिल्ली एनसीआर

रोहिंग्या को पीटने वाले दक्ष चौधरी का रोते हुए वीडियो वायरल, कहा हिंदू पार्टियाँ-नेता कोई काम नहीं आया

नई दिल्ली: दिल्ली में बांग्लादेशी बताकर रोहिंग्या युवकों को पीटने वाले हिन्दू रक्षा दल के कार्यकर्ता…