गाजियाबाद: इस्तेमाल दस्तानों को पैक कर बेचते थे दोबारा, आरोपी जमीर, अजीम व परवेज गिरफ्तार

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस द्वारा अस्पतालों मे प्रयोग किये गये सर्जिकल दस्तानों की वाशिंग कर उन्हे पुनः पैक कर मार्किट मे सप्लाई करने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 03 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं।

थाना ट्रानिका सिटी पुलिस द्वारा अस्पतालों मे प्रयोग किये गये सर्जिकल दस्तानों की वाशिंग कर उन्हे पुनः पैक कर मार्किट मे सप्लाई करने वाली फैक्ट्री से 98 कट्टे प्रयोग किये गन्दे दस्ताने व 60 कट्टे धुले दस्ताने व 800 पैकिंग वाक्स 02 धलाई मशीन, 01 सुखाने वाली मशीन, 01 वाशिंग मशीन व अन्य सामान बरामदकर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

अमित पाठक, पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियावाद द्वारा कोविड -19 महामारी की रोकथाम चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी लोनी के पर्यवेक्षण में थाना ट्रोनिकासिटी पुलिस द्वारा दिनांक 05 मई को ट्रोनिका सिटी सैक्टर बी -3 प्लाट संख्या सी -41 से मुखविर की सूचना पर फैक्ट्री पर छापा मारकर 03 अभियुक्तों को अस्पतालों मे प्रयोग किये गये 98 कट्टे सर्जिकल दस्ताने व 60 कट्टे धुले दस्ताने व 800 पैकिंग वाक्स 02 धुलाई मशीन , 01 सुखाने वाली मशीन 01 वाशिंग मशीन व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।

जिसका थाना हाजा पर 221/21 धारा 34/188/269/270/278/336/420/467/468 भादवि व 3 (2) महामारी संसोधन अधिनियम 2020 व धारा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व धारा 53 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 पंजीकृत किया गया। उक्त फैक्ट्री में दस्तानों व मशीनों को सीज कर दिया गया है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त आपराधिक इतिहास:

1. गुडडू उर्फ जमीर अहमद पुत्र खुर्शीद अहमद नि 0 सुभाष मोहल्ला नोर्थ गोण्डा नूरलाई गली न 0 10 भजनपुरा दिल्ली 2. अजीम अहमद पुत्र जहीर अहमद नि 0 म 0 न 0 990 गली न 0 20 सुभाष मोहल्ला थाना भजनपुरा दिल्ली 3. मो. परवेज पुत्र मो. युसुफ नि 0 म 0 न 0 1752 गली मीर जुमला चावडी बाजार लाल कुआ दिल्ली।

खाली पड़ी फैक्ट्री में लगाई मशीनें:

अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि उक्त कार्य पिछले 02 माह से जब से दोबारा कोविड -19 के केस बढ़ने से इन सामानों की मांग बढ़ी है। तब यहाँ ट्रोनिका सिटी में जयपाल सिह चौहान की खाली पड़ी फैक्ट्री को किराये पर लेकर मशीने लगाकर यह काम शुरू किया था। कोरोना महामारी मे दस्तानों की अधिक मांग होने के कारण हम अस्पतालों मे प्रयोग किये गये दस्तानों को लाकर उन्हें वाशिंग कर पुनः पैक करके मार्किट मे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करते हैं।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

मस्जिद के सामने महिला धावकों ने किया स्क्वाट डांस, भड़के मुस्लिम संगठन, की कार्रवाई की मांग

Next Story

UP: गोवंश पशु का कटान कर बेचते थे माँस, आरोपी सास संजीदा व दामाद हसीब गिरफ्तार

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…