हिंदू लड़के से प्यार करने पर हत्या, हसीन ने बीच सड़क दी तालिबानी सजा, वीडियो वायरल

लखनऊ: मेरठ के नंगला शेखू गांव में बुधवार को दिनदहाड़े एक भयानक घटना घटी। 17 साल की अमरीशा की उसके बड़े भाई हसीन ने बीच सड़क पर गला दबाकर हत्या कर दी। इस निर्मम हत्या का वीडियो वायरल हो गया है। हसीन ने अपनी बहन को हिंदू लड़के से प्यार करने और बार-बार घर से भागने के कारण मौत के घर उतार दिया।

अमरीशा और मोहित के प्रेम संबंध का दुखद अंत
बुधवार को हसीन ने अपनी बहन अमरीशा की बीच सड़क पर गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हसीन अपनी बहन के सीने पर बैठा है और उसका गला दबा रहा है। वीडियो में हसीन चिल्लाते हुए कह रहा है, “अरे! इसने मेरे बाप की इज्जत खराब कर दी, ये मेरे बाप को खा जाएगी”

बता दें कि अमरीशा का अफेयर मेरठ के सरुरपुर के रहने वाले मोहित नाम के युवक से चल रहा था। मोहित की बहन का ससुराल नंगला शेखू में है, जिससे मोहित अक्सर वहां आता-जाता था। इसी दौरान उसकी अमरीशा से दोस्ती हुई, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन अमरीशा के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे।

तीन बार घर से भागने के बाद भी नहीं मानी अमरीशा
मार्च 2024 में अमरीशा पहली बार घर से भागी थी। लगभग पांच दिन बाद पुलिस की मदद से परिजनों ने उसे प्रेमी के घर से बरामद किया। इसके बाद, मई 2024 में लड़की दोबारा घर से भागकर प्रेमी के घर चली गई। फिर पुलिस की मदद से तीन दिन बाद उसे प्रेमी के घर से वापस लाया गया। अमरीशा के परिवार वाले उसे बार-बार समझाते रहे कि वह इस रिश्ते को छोड़ दे। लेकिन अमरीशा नहीं मानी और चार दिन पहले फिर से अपने प्रेमी के घर चली गई। इस बार वह खुद दूसरे ही दिन वापस घर आ गई थी।

“हिन्दू धर्म में शादी की जिद की थी”
अमरीशा के पिता शहजाद अली उर्फ जुम्मा का अपना कारोबार है और उनके आठ बच्चे हैं। हसीन, जो सबसे बड़ा बेटा है, गाजियाबाद में एक कंपनी में काम करता है। बहन के बार-बार भागने की सूचना मिलने पर हसीन 5 अगस्त को छुट्टी लेकर घर आ गया था। उसने तय किया कि अब अमरीशा की शादी कर दी जाएगी, तभी सबकुछ सही होगा। हसीन के छोटे भाई फरमान ने बताया, “मैं उस वक्त काम पर गया हुआ था। मुझे नहीं पता घर में क्या हुआ। लेकिन मेरे पास फोन आया कि तुम्हारी बहन को मार डाला। मैं फौरन भागकर घर आया तो सारा किस्सा पता चला। हमारे भाई हसीन ने बहन अमरीशा की हत्या कर दी। अब हमारे भाई को पुलिस ने पकड़ लिया क्योंकि उसने बहन को मार डाला।”

पुलिस ने अमरीशा की हत्या के आरोप में हसीन को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस कस्टडी में कहा कि उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। हसीन ने कहा, “गैर धर्म में शादी कहां होती है, लेकिन वो जिद करती थी। हम लोगों को सुसाइड की धमकी देती थी। कहती थी मुझे अपनी मर्जी से शादी करनी है, वरना मर जाऊंगी।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

20 वर्षीय ब्राह्मण युवक की हत्या, इकलौते बेटे का हुआ अपहरण, आरोपी फरार

Next Story

5 टाइम का नमाजी मौलाना बच्ची से रेप करते पकड़ा गया, नग्न हालत में मिला, इस्लाम की दुहाई देकर छोड़ने को कहा

Latest from देश विदेश - क्राइम

संविधान की प्रतिमा तोड़ने पर हिंसक हुआ प्रदर्शन, अंबेडकरवादियों ने आम लोगों की गाड़ियां तोड़ी, बरसाए पत्थर

मुंबई: महाराष्ट्र के परभणी जिले में संविधान की प्रतिमा तोड़ने की घटना ने हड़कंप मचा दिया।…

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…