हाथरस प्रकरण: कथित आरोपी लवकुश की माँ आत्महत्या के इरादे से गाड़ी के आगे लेटी, कहा न्याय नहीं मिल रहा

चंदपा: हाथरस प्रकरण में शुक्रवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के आने पर खूब हंगामा हुआ। कथित रूप से आरोपी बनाये गए लवकुश की माँ ने पुलिस की गाड़ी के आगे लेटकर मौत की मांग की।

उन्होंने रोते हुए व अपना सिर पटकते हुए कहा कि एक साल हो गए लवकुश को जेल भेजे हुए लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। सब लोग लड़की के भाई की ही मदद करने में लगे है। आरोपी की माँ के मुताबिक वह उस वक़्त खेतो में उसके साथ थी और उसके कहने पर उसने लड़की को पानी लेकर पिलाया था। बावजूद इसके उसको लड़की के भाई ने बाद में नामजद कर दिया।

महिला ने गाड़ी के आगे लेटकर कहा कि अब वह जीना नहीं चाहती है। सबकी गाड़िया अब उसके ऊपर होकर गुजरेगी। चंद्रशेखर पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कौन है चंद्रशेखर।

न्याय के लिए भटक रही हूँ
रोते बिलखती माँ ने कहा कि वह पिछले एक वर्ष से न्याय के लिए भटक रही है। लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है। महिला ने अपना सिर टायर के निचे रखते हुए उसे मार देने की जिद्द की। हालाँकि अफसरों ने किसी तरह महिला को समझाया। अफसरों ने महिला को कहा कि मामला न्यायलय में है व जो भी निर्णय होगा वह सभी को स्वीकार्य होगा।


आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।

UPI: NeoPoliticoEditor@okicici

Gpay/Paytm: 8800454121

OR Become a Patron! (Donate via Patreon)

Paypal: https://paypal.me/falanadikhana?locale.x=en_GB…

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP में नई शिक्षा नीति के लागू होने का दिखा असर, 86 हजार छात्रों ने सबसे ज्यादा चुना ‘योग’ विषय

Next Story

100% दिन की ऊर्जा जरूरत सौर ऊर्जा से पूरा करने वाला रेलवे स्टेशन बना चेन्नई सेंट्रल, PM ने जताई खुशी

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…