पंचतत्व में कमलेश- ‘जिन्होंने मेरी सुरक्षा कम की उनके लिए भी मैं लड़ता हूँ क्योंकि वो हिंदू हैं’, आखिरी शब्द

लखनऊ (UP) : कमलेश तिवारी हत्या से दो दिन पहले बोले थे हिंदुओं की हत्याओं के लिए बंगाल जाकर वहाँ विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हिंदू महासभा के पूर्व नेता व हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी आज पंचतत्व में विलीन हो गए | हालाँकि कल उनका परिवार इस बात पर अड़ा था कि सूबे के मुखिया सीएम योगी आएँगे तभी अंतिम संस्कार किया जाएगा | इसके अलावा कमलेश तिवारी की माँ कुसुम तिवारी नें यहाँ तक धमकी दे दी थी यदि सीएम नहीं आए तो पूरे परिवर के साथ आत्मदाह कर लूंगी|

तिवारी का परिवार लगातार इस घटना के पीछे सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही का आरोप लगा रहा है जबकि पुलिस प्रशासन इससे पड़ला झाड ले रहा है |

वहीं हत्या की साजिश में गुजरात ATS नें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है | जबकि दो मुख्य आरोपियों की धरपकड़ में पुलिस अभी भी जुटी है |

 

Last Rite of Hindu Leader Kamlesh Tiwari

लेकिन कमलेश की माँ नें गम्भीर आरोप योगी सरकार पर लगाया कहा कि अखिलेश सरकार में 17 लोग सुरक्षा मे थे जबकि योगी सरकार में इसे कमकर माँ मात्र के लिए केेेवल 3 कर दिए थे |

जबकि कमलेश तिवारी का ख़ुद एक लाइव वीडियो मिला जोकि हत्या से लगभग 2 दिन पहले दिया था उसमें भी उन्होंने अपनी सुरक्षा पर भाजपा RSS दोनों को कठघरे में खड़ा किया |

Kamlesh Tiwari, Hindu Leader

तिवारी नें कहा था कि “जब संघ का पदाधिकारी भाजपा का पदाधिकारी मरता है तो मुझे पीड़ा होती है इस बात की नहीं कि वो संघ भाजपा से थे बल्कि इसलिए कि वो हिंदू | क्योंकि इनके कार्यकर्ताओं के लिए भी मेरे दिल में दर्द होता है और मैं लड़ने निकल पड़ता हूँ | जिनके लिए मैं लड़ता हूँ, योगी सरकार के आते ही उन्होंने नें ही मेरी सुरक्षा हटा दी |”

तिवारी नें इस बयान में ये भी कहा था कि बंगाल में हो रही हत्याओं के लिए 22 अक्तूबर को वहाँ प्रदर्शन करेंगे, जहानाबाद व उत्तमनगर की घटनाओं के लिए भी वहाँ जाएँगे |

Protest of Hindu Samaj Party Against Mamta Govt.

हिंदू कार्यकर्ताओं के लिए मैं लडूंगा मेरी सौगंध है मेरा संकल्प है |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP में लगातार ब्राह्मण नेताओं की हत्या पे बोले कांग्रेस नेता, ‘गरीब ब्राह्मण को सुरक्षा क्यों नहीं?’

Next Story

‘देश की सरकारें हमेशा आरक्षण का खेल खेलती हैं’- नोबेल विजेता अभिजीत बैनर्जी

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…