गृहमंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ विश्विद्यालय की रखी आधारशिला, महाराज सुहेलदेव के नाम पर करने की दी सलाह

आजमगढ़: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ में 108 करोड़ रूपए की लागत से 49.42 एकड़ पर बनने वाले आज़मगढ़ विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी स्वयं उत्तर प्रदेश से सांसद हैं और हमेशा यहां विकास के लिए प्रयासरत रहते हैं और मोदी जी ने भारत सरकार का ख़ज़ाना यूपी और पूर्वांचल के लिए खोल दिया है। मोदी जी और योगी जी ने उत्तर प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया है और अभी बहुत कुछ करना बाक़ी है।

उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन की शुरूआत है, जिस आज़मगढ़ को जुर्म और आतंक की पनाहगाह के रूप में जाना जाता था वहां आज मां सरस्वती का धाम, एक विश्वविद्यालय बनाने का काम हो रहा है, जिससे युवा शिक्षित होकर देश के विकास में योगदान देंगे, जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

“इसी उत्तर प्रदेश की भूमि से विदेशी आक्रांताओं को खदेड़ने का काम महाराज सुहेलदेव जी ने किया था और अगर इस विश्वविद्यालय का नाम सुहेलदेव जी के नाम पर रखते हैं तो ये लोगों के लिए बहुत बड़ा संदेश होगा।

हमने कहा था कि हम यहां दस नए विश्वविद्यालय बनाएंगे और आज ये काम पूरा हो गया है, पिछले 70 साल में सिर्फ़ दस मेडिकल कॉलेज बने थे और आज 40 मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा भी हमने पूरा कर दिया है।

यहां पहले जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टिकरण का राज चलता था, सबको न्याय नहीं मिलता था, लेकिन योगी जी ने यहां क़ानून व्यवस्था लागू की। सबसे बड़ा काम हुआ है, माफ़ियाराज से मुक्ति दिलाने का काम जो राज्य सरकार ने किया है और आज़मगढ़ इसका उदाहरण है, कैराना से लोग पलायन कर रहे थे, बालिकाओं की उच्च शिक्षा नहीं हो पाती थी।

ग़रीब कल्याण के लिए मोदी जी द्वारा भेजी गई योजनाओं को मुख्यमंत्री जी ने ज़मीन पर उतारा, लाखों घर बने, शौचालय बने, बिजली आई, पांच लाख तक के स्वास्थ्य बीमा का कार्ड हर ग़रीब को देने का काम सरकार ने किया।

विपक्ष उत्तर प्रदेश का भला नहीं कर सकता, जातपात में बांटना, दंगे कराना, तुष्टिकरण करना और वोट बैंक की राजनीति करना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूर्वांचल को मच्छर और माफ़िया दोनों से मुक्त कर दिया है, यहां सफ़ाई ना होने के कारण गोरखपुर और पूरे पूर्वांचल में दिमाग़ी बुखार से बच्चों की मौत होती थी

उत्तर प्रदेश ने मोदी जी को दो बार पूर्ण बहुमत वाला प्रधानमंत्री बनाया और और उन्होंने देशभर के साठ करोड़ गरीबों के कल्याण का कार्यक्रम हाथ में लिया। दोबारा बहुमत के बाद 5 अगस्त 2019 को मोदी जी ने धारा 370 को समाप्त कर दिया और हमेशा के लिए कश्मीर को भारत माता का अभिन्न अंग बनाने का काम किया।

मोदी जी आजादी के अमृत महोत्सव में भारत को विश्व की एक बड़ी ताकत बनाना चाहते हैं और वह चाहते हैं कि हमारे 130 करोड़ की आबादी वाले देश को दुनिया में उसका उचित मान-सम्मान मिले। एक ओर तो यहां करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाओं की शुरूआत हो रही है तो दूसरी ओर बस्ती के युवाओं को जोड़ने वाले खेल महाकुंभ की शुरूआत हुई है।

आज उत्तर प्रदेश में खेती, शिक्षा, उद्योग सहित हर क्षेत्र में चहुंमुखी विकास हो रहा है। उत्तर प्रदेश में 46 लाख किसानों का 36 हज़ार करोड़ का ऋण माफ़ किया गया है और प्रधानमंत्री किसान निधि योजना में 2 करोड़ 53 लाख 98 हज़ार किसानों को 37 हज़ार करोड़ रूपए सीधे उनके बैंक खातों में भेजे गए।”

अंत में गृहमंत्री ने कहा कि एक ज़माने में पुलिसकर्मी बाहुबलियों से डरते थे, लेकिन आज पुलिस को देखकर बाहुबली डरते हैं, ये जो परिवर्तन आया है, आए दिन दंगे, कर्फ़्यू होते थे, ये परिवर्तन हमारी सरकार के कारण आया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

‘पुजारी ने चढ़ावा जेब में डाल लिया’: भ्रामक वीडियो पर DM ने थमाया नोटिस तो विरोध में उतरे भक्तों ने भर दी पुजारी की जेब

Next Story

जल्द ही भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज होने की कोई संभावना नहीं: ICC

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…