महाराष्ट्र हिंसा पर गृह मंत्रालय ने जताई चिंता, कहा: त्रिपुरा में मस्जिद तोड़ने की खबर है फर्जी

नई दिल्ली: त्रिपुरा में कथित हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने चिंता जताई है और शान्ति कायम करने की अपील की है।

शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि त्रिपुरा के गोमती जिले के ककराबन इलाके में एक मस्जिद के क्षतिग्रस्त होने और तोड़े जाने की खबरें फैलाई जा रही हैं। यह खबर झूठी है और तथ्यों को पूरी तरह से गलत तरीके से पेश करती है। 

मंत्रालय के अनुसार ककराबन के दरगाबाजार इलाके में मस्जिद को नुकसान नहीं हुआ और गोमती जिले में त्रिपुरा पुलिस शांति बनाए रखने की कोशिश कर रही है।

आगे बयान में कहा गया है कि हाल के दिनों में त्रिपुरा में कोई मस्जिद संरचना क्षतिग्रस्त नहीं हुई है। इन घटनाओं में साधारण या गंभीर चोटों या बलात्कार या मौत की कोई सूचना नहीं है, जैसा कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है।

मंत्रालय ने अंत में महाराष्ट्र में हुई हिंसाओं का भी जिक्र किया और कहा कि लोगों को शांत रहना चाहिए और ऐसी झूठी खबरों से गुमराह नहीं होना चाहिए। उदाहरण के लिए, महाराष्ट्र में, त्रिपुरा के बारे में झूठे बयानों और शांति और सद्भाव को बाधित करने के उद्देश्य से कुछ अनुचित बयानों की खबरें आई हैं। यह गंभीर चिंता का विषय है और किसी भी परिस्थिति में शांति कायम रखने की अपील की गई है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

खुर्शीद की किताब पर बोले केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी: जिस दिन हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे, पाकिस्तान, बांग्लादेश की तरह कोई सेकुलरिज्म न होगा

Next Story

ब्राह्मण स्वयं कष्ट भोगते हैं लेकिन धर्म पर आंच नहीं आने देते हैं: CM योगी

Latest from देश विदेश - क्राइम

क्या हिंदू होना अब जान का खतरा है? कश्मीर में नाम पूछकर सिर में गोली, कानपुर के शुभम की हत्या से देश ग़मगीन

पहलगाम: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले में कानपुर के एक नवविवाहित युवक शुभम द्विवेदी की सिर…

रायबरेली में ब्राह्मण युवक की पीट-पीटकर हत्या, ईंट-डंडों से किया हमला, चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सरेनी थाना क्षेत्र के मोनी मोहल्ला सरेनी बाजार में…