बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक 20 साल की मुस्लिम लड़की द्वारा धर्म परिवर्तन कर हिंदू युवक से शादी करने का मामला सामने आया है। लड़की ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से घर छोड़ने और शादी करने की बात कही है। साथ ही, उसने अपने परिवार से जान का खतरा बताया और पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, और पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
लड़की का वीडियो वायरल – जान का खतरा बताया
बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र की रहने वाली दानिया खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उसने कहा कि वह अपनी मर्जी से घर छोड़कर आई है और खुश है। उसने परिवार से अपील की कि वे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस लें।
दानिया ने अपने अब्बू को संबोधित करते हुए कहा, “अगर मेरी जान को कोई खतरा हुआ, तो इसके जिम्मेदार मेरे माता-पिता और पुलिस अधिकारी होंगे, जो मेरे परिवार से मिले हुए हैं।”
शादी और परिवार को ट्रोल करने वालों को दिया जवाब
दानिया ने अपने एक अन्य वीडियो में कहा कि लोग उसके माता-पिता को इस मामले में दोषी न ठहराएं। उसने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे अच्छी परवरिश दी है, यह मेरा खुद का फैसला था। इसमें मेरे घरवालों का कोई दोष नहीं है।”
वीडियो में दानिया मांग में सिंदूर और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रही है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उसने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली है।
पुलिस जांच में जुटी, दानिया और उसके पति की तलाश जारी
थाना प्रेमनगर पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दानिया वास्तव में अपनी मर्जी से गई है या फिर इस पर किसी तरह का दबाव था।
फिलहाल, पुलिस दानिया और उसके पति की तलाश में जुटी हुई है। वहीं, सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।