मेलबोर्न (आस्ट्रेलिया) : भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे मैच में भारत नें आस्ट्रेलिया को 137 रनों की करारी शिकस्त दी |
भारतीय गेंदबाजों नें ढहाया कंगारुओं का किला :
सीरीज का पहला मैच जीतने वाली भारतीय टीम के हौंसले को कंगारुओं नें दूसरे मैच में करारे तरीके से परास्त किया था | फिर भारत नें तीसरे मैच में जोरदार तरीके से पलटवार करते हुए कंगारुओं को मेलबोर्न टेस्ट में 137 रनों से धुल चटा दी |
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत नें जहां पहली पारी 7/443 (पारी घोषित) रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया वहीं कंगारुओं नें भारतीय गेंदबाजी के सामने जल्द ही हथियार डाल दिए और 151 रनों में ही पूरी कंगारू टीम निपट गई थी |
पहली पारी में 292 रनों की बड़ी लीड के साथ नें दूसरी पारी में 8/106 पर पारी घोषित कर दी | इस तरह से कंगारुओं को मैच जीतने के लिए चाहिए थे 399 रन, लेकिन ये कंगारुओं से न हो पाया |
कंगारुओं की तरफ से कमिंस तो भारत की तरफ से बुमराह का नहला :
भारतीय टीम की दूसरी दिवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा नें शानदार सैकड़ा जड़ते हुए 106 रन ठोंके | उधर अपना पहला मैच खेल रहे भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल नें 76 रनों की पारी खेली वहीं सेनापति कोहली नें 82 रन ठोंक डाले |
बात आई गेंद से तो पहली पारी में बुमराह नें 6 विकेट झटक कर कंगारुओं की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी | वहीं दूसरी पारी में भी 3 महत्वपूर्ण विकेट झटककर कुल मैच में विकेट का नहला मारा |
वहीं विरोधी टीम के तेज गेंदबाज नें पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में 6 विकेट लेकर भारत बल्लेबाजों पर कहर बरपाया | वहीं पैट कमिंस नें दूसरी पारी में बैट से दम दिखाते हुए शानदार 63 ठोंके |