छत्तीसगढ़ में सामान्य वर्ग के गरीबों साथ हुई नाइंसाफी, SC के फैसले के खिलाफ जाकर घटाया ईडब्ल्यूएस आरक्षण

रायपुर- छत्तीसगढ़ में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवहेलना करते हुए सामान्य वर्ग के गरीबों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जहां सामान्य वर्ग के गरीबों को मिलने वालें ईडब्ल्यूएस आरक्षण को घटाकर राज्य में कुल आरक्षण को बढ़ाकर 76 फीसदी कर दिया गया हैं।

ईडब्ल्यूएस आरक्षण को घटाकर किया 4 फीसदी

आपको बता दे कि अब तक अनुसूचित जाति को 12 फीसदी, अनुसूचित जनजाति को 32 फीसदी और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा था। इसके साथ सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए ईडब्ल्यूएस के तहत 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था गई थी।

लेकिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण संबंधी विधेयक को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है, जिसके अनुसार अब अनुसूचित जनजाति को 32 फीसदी, अनुसूचित जाति को 13 फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी और सामान्य वर्ग के गरीबों को मिलने वालें 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण को घटाकर कर 4 फीसदी कर दिया हैं।

विधानसभा में आरक्षण संबंधी विधेयक पारित होने के बाद उसे आनन फानन में रात में ही राज्यपाल की मंजूरी के लिए मंत्रियों के हाथों राजभवन भेज दिया गया, जहां राज्यपाल के हस्ताक्षर करने के बाद विधेयक कानून का रूप ले लेगा।

सीएम बघेल ने ट्वीट कर दी बधाई

इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्विटर पर ट्वीट के जरिये अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि हम जो कहते है वह करते है बधाई, उत्सव मनाईये, आरक्षण संबंधी विधेयक विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हो गया हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

JNU में ब्राह्मण विरोधी नारों से पेंट की गई दीवारें, लिखा लिया जाएगा बदला

Next Story

ब्राह्मण पुजारी बनाने के बोर्ड के फैसले को केरल हाई कोर्ट में चुनौती, कहा ये छुआछूत को बढ़ावा देगा

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…