प्रयागराज: फाफामऊ के गोहरी गांव में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या में फसाये गए ठाकुर परिवार पर दलित एक्टिविस्ट व राजनेताओ ने जमकर राजनीती चमकाई थी। हालाँकि पुलिस जाँच में आरोपी के दलित जाति से आने के बाद पूरा मामला ही बदल गया।
जबरन मामले में घसीटे गए ठाकुर परिवार से नियो पॉलिटीको की टीम ने बात कर मामले की जानकारी जुटाई है। पुलिस ने नामजद चार आरोपियों बबली पत्नी अमित सिंह, आकाश, रवि व मनीष को वारदात के कुछ देर बाद ही पकड़ लिया गया था। शेष नामजद अमित सिंह, अभय, राजा, रंचू, कुलदीप, कान्हा ठाकुर, अशोक सिंह को भी शुक्रवार को ही हिरासत में ले लिया गया था।
लड़की के मैसेज ने खोला राज
हत्या आरोपी पवन सरोज द्वारा लड़की को भेजे गए आई लव यू के मैसेज ने पुरे हत्याकांड को सुलझा दिया। मैसेज से ज्ञात हुआ कि पवन ने लड़की को अपने प्यार का इजहार किया था जिसपर लड़की ने उसकी बेज्जती कर दी थी। एडीजी ने बताया कि थरवई के कोरसंड गांव का पवन कुमार सरोज 18 सितंबर से बिटिया (दलित परिवार की मृतका) को कभी प्रधान तो कभी दबंग बनकर मैसेज करता था। 21 नंवबर की शाम छह बजकर 15 मिनट पर उसने आईलवयू और फूल भेजा था। इसी बात पर उसने परिवार सहित सभी को मौत के घाट उतार दिया था।
मृतका के परिवार ने पहले भी ठाकुरो पर दर्ज कराया था एससी एसटी एक्ट
गाँव में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि नामजद लोगो पर जमीन विवाद में एससी एसटी एक्ट दर्ज हुआ था। मृतका का परिवार जबरन ठाकुर परिवार की जमीन पर कब्ज़ा कर रहे थे जिसके कागज़ ठाकुर परिवार के पास मौजूद है। इसी विवाद में करीब 3 महीने पहले एससी एसटी एक्ट का मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस ने तीन लोगो को भेजा जेल
हत्याकांड में आनन फानन में पुराने एससी एसटी एक्ट में पुलिस ने तीन लोगो को जेल भेज दिया। जबकि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा था। जेल भेजे गए लोगो में नामजद अभय व रवि शामिल है।
आपको अगर हमारी रिपोर्ट पसंद आई तो आप हमें आर्थिक सहयोग दे सकते है। आपके सहयोग से ही यह पोर्टल बिना लाग लपेट के उत्तम रिपोर्ट आपके सामने लाता है।
UPI: NeoPoliticoEditor@okicici
Gpay/Paytm: 8800454121