Mizoram- रविवार को चर्च जाना जरूरी, ईसाईयों की मांग पर चुनाव आयोग ने राज्य में बदली काउंटिंग की तारीख

मिजोरम- पांच राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनावी दंगल समाप्त होने के बाद 3 दिसंबर को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई थी, लेकिन अब चुनाव आयोग ने मिजोरम में मतगणना की तारीख 3 दिसंबर को बदलकर 4 दिसंबर कर दिया हैं। बता दे कि ईसाई संगठनों द्वारा मतगणना की तारीख बदलने को लेकर लगातार मांग की जा रहीं थी, उनका कहना है कि “रविवार को उनको चर्च जाना होता है” जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया हैं।

राज्य में 90 फीसदी आबादी ईसाई

आपको बता दे कि मिजोरम एक ईसाई बहुल राज्य है, जहां 90 फीसदी से अधिक आबादी ईसाई समुदाय की हैं. राज्य की कुल आबादी करीब 11 लाख है, जिसमें से 9 लाख 56 हजार आबादी ईसाई हैं। बता दे कि मिजोरम में 7 नंवबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था, जिसमें राज्य की 40 विधानसभा सीटों पर 77.04% फीसदी मत पड़े थे। जो 2018 चुनाव के मुकाबले 4.57 फीसदी कम था।

बता दे कि राज्य में विधानसभा चुनाव और मतगणना की तारीख तय होने के बाद से ही एनजीओ कार्डिनेशन कमेटी (NGOCC), सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन (CYMA), मिजोजरलाई जिरलाई पाॅल (MZP) जैसे तमाम संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहें थे। उनका कहना था कि 3 दिसंबर को रविवार है और रविवार ईसाईयों का पवित्र दिन माना जाता है, इस दिन उनका चर्च जाना जरूरी होता हैं। इसलिए मतगणना की तारीख बदली जाए।

मतगणना की तारीख बदलने को लेकर राज्य के सभी राजनैतिक दल एक राय दिखें और चुनाव आयोग से मतगणना की तारीख बदलने की मांग की। उन्होंने कहा कि रविवार के दिन ईसाईयों के कई कार्यक्रम होतें है और रविवार के ही दिन मतगणना होने से उनके कार्यक्रमों में बाधा पड़ सकती हैं। इतना ही नहीं बीते दिन शुक्रवार को मिजोरम के ईसाईयों ने राजभवन के पास एक रैली का आयोजन किया और तारीख बदलने की मांग की। जिसके बाद लोगों की मांग को मानते हुए चुनाव आयोग ने मिजोरम में मतगणना की तारीख को बदलकर 4 दिसंबर कर दिया हैं।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

टीवी सीरियल पुष्पा इंपाॅसिबल के मेकर्स पर दर्ज Sc-St एक्ट के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, 15 जनवरी को अगली सुनवाई

Next Story

ब्राह्मण युवक की सिर कुचल कर निर्मम हत्या, हाथ पैर बांध शव नदी में फेंका, आरोपी रमाकांत सरोज गिरफ्तार

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…