उदयपुर- एससी एसटी एक्ट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के असहाय और पीड़ित व्यक्तियों के लिए बनाया गया था, लेकिन आज इसका अधिकतर उपयोग आपसी झगड़ों में खुन्नस निकालने और पैसे ऐंठने के रूप में किया जा रहा है।
ऐसा ही एक मामला राजस्थान के उदयपुर जिले के परसोला कस्बे से सामने आया है, जहां बकाया पैसे वापिस मांगने गए व्यापारी पंकज कोठारी और भरतनाथ के बीच कहासुनी के बाद आपस में मारपीट हो गई थी। लेकिन बावजूद इसके व्यापारी पंकज कोठारी के खिलाफ ही एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया गया हैं।
वीडियो जारी कर बताई घटना
आपको बता दे कि इस पूरे मामले में व्यापारी पंकज कोठारी ने एक वीडियो जारी कर जैन समाज के लोगों से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर इसी तरह जैन समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जाता रहा, तो वो दिन दूर नहीं जब घरों में घुसकर बहन बेटियों के साथ बदतमीजी की जाएगी।
पंकज ने बताया कि बीते दिन गुरूवार को वह भरतनाथ जोगी के पास अपनी बकाया राशि लेने गए थे। लेकिन जब उससे पैसे मांगे तो वह गाली गलौच करने लगा और बकाया पैसे वापिस न देने की धमकी देने लगा।
इतना ही नहीं इसी दौरान दोनों के बीच हुई हाथापाई हो गई, जिसके बाद भरतनाथ जोगी ने परसोला थाने में जाकर उसके खिलाफ ही एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा करा दिया है और बदले में उल्टा उससे ही एक लाख रूपए की मांग कर रहा हैं।
ज्ञापन देकर की गई निष्पक्ष जाँच की मांग
वहीं इस पूरे मामले में शुक्रवार को पारसोला जैन समाज के सूरजमल कड़वावत, ऋषभ पचोरी, ओम प्रकाश जैन, कुलदीप वगेरिया, विशालघाटलिया, सुधीर जैन, महावीर बेहड़ा, रमेश घाटलिया सहित कई लोगों ने परसोला थाना पहुँच कर थाना प्रभारी प्रकाश चंद मीणा को ज्ञापन सौंप कर निष्पक्ष जाँच की मांग की हैं।
Kapil reports for Neo Politico Hindi.