बिहार- झारखंड में एक रैली के दौरान विवादित बयान और धमकी देने वाले बिहार के जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने अब पैगंबर मोहम्मद को लेकर बड़ा बयान दिया है, उनका कहना है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बोलने वाले लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जिस तरह दलितों की सुरक्षा और उनके हितों की रक्षा के लिए एससी एसटी एक्ट बनाया गया है, ठीक उसी प्रकार मुस्लिमों की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए मुस्लिम सेफ्टी एक्ट भी बनाया जाए।
कर्बला बनाने की धमकी
बीते दिनों झारखंड के हजारीबाग में एक रैली का आयोजन किया गया था। जिसमें बिहार के जेडीयू नेता मौलाना गुलाम रसूल बलियावी ने नुपूर शर्मा का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर हमारे आका की इज्जत पर हाथ डाला तो शहरों को कर्बला बना दिया जाएगा, किसी भी कीमत पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी।
जानिए क्या है कर्बला?
आपको बता दे कि कर्बला इस्लाम के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, जो ईराक़ के बगदाद शहर से 88 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में स्थित हैं। आज से लगभग 1400 साल पहले कर्बला में एक जंग हुई थी, जो जुल्म के खिलाफ इंसाफ के लिए लड़ी गई थी। इतना ही नहीं इस जंग में पैगंबर मोहम्मद के नवासे इमाम हुसैन और उनके 72 साथी शहीद हो गए थे, इसलिए ऐसा माना जाता है कि हर कर्बला के बाद इस्लाम जिंदा होता हैं।