झोलाछाप डाॅक्टर आजम खां ने किया इशू कुमार का बिना कारण ऑपरेशन, मौत

बदायूं– किसी भी अस्पताल में ऑपरेशन करने से पहले सर्जन डाॅक्टर की सलाह और कई तरह की जांच की जाती है, लेकिन एक चौंकाने वाला मामला उत्तरप्रदेश के बदायूं से सामने आया हैं। जहां एक झोलाछाप डाॅक्टर आजम खां ने खुद ही बच्चे को बेहोश कर उसका ऑपरेशन कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

जिसके बाद वजीरगंज पुलिस द्वारा झोलाछाप डाॅक्टर आजम खां के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही हैं।

जानिए क्या है मामला?

घटना बीते दिनों रविवार की है, जहां बिसौली थाना क्षेत्र के रतनपुर गाँव निवासी विवेक कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके चार वर्षीय बेटे ईशू को सुबह से ही हल्का बुखार और पैरों में सूजन हो गई थी।

तभी आसपास के कुछ लोगों द्वारा पता चला कि वजीरगंज क्षेत्र के बगरैन में आजम खां नामक एक डाॅक्टर पैरों की सूजन का ईलाज करता हैं, जिसके बाद दोपहर के समय विवेक अपनी पत्नी के साथ बगरैन पहुंचे। जहां बात करने पर झोलाछाप डाॅक्टर आजम खां ने बताया कि बच्चे के पैर का ऑपरेशन करना पड़ेगा, इतना सुनते ही विवेक और उसकी पत्नी सदमे में आ गए और ऑपरेशन कराने से मना कर दिया।

ऑपरेशन न कराने पर बताया जान का खतरा

झोलाछाप डाॅक्टर आजम खां ने बताया कि अगर जल्दी ही ऑपरेशन नही किया तो स्थिति बिगड़ सकती है और बच्चे की मौत भी हो सकती हैं, इतना सुनते ही विवेक और उसके परिवार वाले ऑपरेशन के लिए तैयार हो गए। जिसके बाद डाॅक्टर ने विवेक से 10 हजार रुपये जमा करा लिए और बच्चे का ऑपरेशन कर दिया, जिसके कुछ समय पश्चात ही बच्चे की मौत हो गई।

जिसके बाद झोलाछाप डाॅक्टर आजम खां ने बेहोश होने का कह कर बच्चे को बिसौली स्वास्थ्य केन्द्र ले जाने को कह दिया, जिसके बाद परिजन तुरंत बच्चे को लेकर बिसौली पहुंचे जहां डाॅक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

राजस्थान में भड़की आरक्षण की आग; कुशवाहा, माली, सैनी और मोर्य समाज ने OBC से अलग माँगा आरक्षण

Next Story

बिहार में प्रदर्शनकारियों ने लूटी दुकाने, रेलवे स्टेशन पर लगाई आग

Latest from उत्तर प्रदेश

जिंदा होने के सबूत देने में जुटे बुजुर्ग की मौत: सरकारी दस्तावेज़ों में मृत घोषित, 18 महीने से राशन से वंचित

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काडाड गांव में एक मार्मिक घटना सामने आई है, जिसमें 70…