हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी करने वाली कठुआ कांड की वकील पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने दर्ज की FIR, बढ़ी मुश्किलें

जम्मू: कठुआ कांड की अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए हिंदू विरोधी बयान पर लोगों जम्मू कश्मीर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने दीपिका सिंह राजावत के खिलाफ ये FIR जम्मू के गांधी नगर पुलिस स्टेशन में IPC की धाराओं 505 (b) (2), 294 और 295 A के तहत दर्ज किया है।

विवाद का विषय महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर एक ट्वीट बना जिसमें उन्होंने हिंदू त्यौहार नवरात्रि को बलात्कार से जोड़ने की कोशिश की थी। दीपिका के इस बयान पर देश भर में गुस्सा था। इसी क्रम में जम्मू कश्मीर में कठुआ में गुरुवार को शहर से सटे चन्नग्रा में लोगों ने रोष प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई किए जाने की माग की थी।

वीरवार को नायब सरपंच रोहित शर्मा की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे अरुण शर्मा, राजेश्वर शर्मा, मोहित शर्मा व अन्य दर्जनों युवाओं ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर कानून से मिली छूट का लोग नाजायज फायदा उठा रहे हैं। लगातार हिंदुओं और हिंदू धर्म को निशाना बना रहे हैं।

हाल के दिनों में दीपिका सिंह राजावत द्वारा दिया गया बयान भी इसी कड़ी का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि संविधान से मिली इस स्वतंत्रता का वे वामपंथियों के इशारे पर बोल रही है, जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है, क्योंकि इस तरह के बयान हिंदू विरोधी हैं। इसे देश के बहुसंख्यक हिंदू कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने केंद्र सरकार से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गलत इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का प्रावधान बनाए जाने की माग की। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो देश की बहुसंख्यक आबादी इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएगी तो उसे सरकार को संभालना मुश्किल होगा।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

कांग्रेस जमात-ए-इस्लामी गठबंधन पर BJP ने उठाए सवाल- जिहादी मानसिकता प्रमोट करने वालों के साथ कांग्रेस का रिश्ता

Next Story

तंजानिया में IS आतंकियों ने अल्लाह हु अकबर चिल्लाते हुए 20 लोगों को मार डाला, फाड़े राष्ट्रपति के पोस्टर

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…