JNU हॉस्टलों का ख़र्च DU की तुलना में सिर्फ़ 1 प्रतिशत है : NAAC डाटा

नईदिल्ली : शैक्षिक संस्थाओं की रैंकिंग देने वाली NAAC की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार JNU हॉस्टलों का खर्च DU जैसे संस्थाओं से बेहद ही कम है।

JNU में फ़ीस को लेकर मचा बवाल फ़िलहाल  खत्म नहीं हो रहा है न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शकारी  छात्रों पर दिल्ली पुलिस नें FIR भी दर्ज किया है |


कल ये छात्र अपनी मांग को लेकर संसद की तरफ़ मार्च करने वाले थे उसके पहले JNU सहित  मार्च वाले क्षेत्रों 144 लगा दी गई थी | हालाँकि इसके बावजूद कुछ छात्रों नें बैरिकेड फांद कर प्रदर्शन कर रहे थे बाद में पुलिस से टकराव भी हुआ कुछ को चोटें भी आईं |


लेकिन आम लोगों में JNU फ़ीस को लेकर कई सवाल हैं कि  बाकी जगहों की फीसें तो बहुत अधिक है फ़िर भी वहाँ से ऐसे शोर नहीं सुनाई देते !

हाल ही में अंग्रेज़ी अख़बार फाइनेंसियल एक्सप्रेस नें एक रिपोर्ट छापी है जिसमें  देश की दो बड़ी युनिवर्सिटी JNU और DU की हास्टल फ़ीस की तुलना की गई है |

रिपोर्ट के अनुसार JNU की हास्टल फ़ीस दो लोगों के लिए 1 कमरे की फ़ीस 10 से 300 प्रतिमाह व 1 व्यक्ति के लिए वही कमरा 20 से बढ़कर 600 रुपए हो जाएगा |

इसके अलावा सर्विस चार्ज 1700 रुपए प्रतिमाह भी अलग से देना होगा, अब इस बढ़ी हुई फ़ीस को लेकर यदि छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं वो जायज है, अधिकार है |

JNU Fee Hike

लेकिन JNU की इसी फ़ीस को हम DU और अम्बेडकर युनिवर्सिटी से तौलें तो JNU बौना पड़ रहा है  क्योंकि यहाँ ठीक इतनी ही सुविधा के लिए सब्सिडी के बाद 2500 -3000 हज़ार लिया जाता है |

अब आते हैं कि बच्चों की पढ़ाई के लिए कितना खर्च होता है तो युनिवर्सिटी से तो कोई आधिकारिक डाटा नहीं प्राप्त है पर एक सरकारी संस्था है NAAC (National Assesment & Accreditation Council) जो शिक्षण संस्थाओं की उनकी सभी गुणवत्ता व सुविधाओं के आधार पर रैंकिंग देती है |

NAAC

संस्था NAAC के आधार पर 2016-17 में प्रति छात्र वार्षिक 5.8 लाख रुपए रुपए खर्च होता है यदि इसमें से स्टाफ़ व टीचरों का वेतन हटा दिया जाए तब भी प्रति छात्र वार्षिक 1.7 लाख खर्च होता है | इस तरह से JNU युनिवर्सिटी का खर्चा औसतन 1 प्रतिशत ही इससे मिलता है |

Fee Analysis JNU vs Others : Financial Express

DU के हिंदू कालेज में इसी तरह वेतन को जोड़कर ये खर्चा 76 हजार होता है जबकि अम्बेडकर युनिवर्सिटी में वेतन सहित 2012-13 में 1.75  लाख खर्चा होता था और इस तरह से युनिवर्सिटी को छात्र कुल खर्चे का 13% भुगतान करते थे |

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

प्रदर्शनकारी JNU छात्रों को सड़क पर घसीटते हुए थानों में ले गई पुलिस !

Next Story

‘भारत में आरक्षण दुर्भाग्यपूर्ण, इसके कारण हम खो देंगे काबिलियत’: सद्गुरु

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…