कन्नाैज: तिराहे पर रातोंरात स्थापित कर दी बुद्ध की प्रतिमा, हटाने गई पुलिस व नगरपालिका टीम पर पथराव

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) जिले में बुद्ध की प्रतिमा (Buddha Statue) हटाने के दौरान पथराव हो गया। अवैध रूप से स्थापित प्रतिमा (Illegal Statue) को नगर पालिका और पुलिस की टीम हटाने गई थी। नगर पालिका टीम के हटाने की कार्रवाई शुरू करते ही एक पक्ष ने पथराव कर दिया।

पुलिस टीम पर पथराव में पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हो गए। पथराव में कोतवाल विनोद कुमार मिश्रा भी घायल हो गए। शाम को एसपी ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। जिसके बाद सौरिख तिराहे पर भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

दरअसल यह पूरा मामला कन्नौज के सौरिख तिराहे पर स्थापित की गयी बुद्ध की मूर्ति को लेकर है। आरोप है कि सौरिख तिराहे पर रातों-रात बुद्ध की प्रतिमा स्थापित कर दी गयी। बुधवार सुबह लोग घरों से बाहर निकले तो उन्हें सौरिख तिराहे पर करीब आठ फीट ऊंचे लोहे के एंगल पर बुद्ध की करीब दो फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित मिली। प्रतिमा स्थापित किए जाने से क्षत्रिय समाज सहित कई हिन्दू संगठनों ने नाराजगी जताई। प्रतिमा स्थापित किए जाने के विरोध में मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन भी किया गया।

करणी सेना के पदाधिकारियों ने कोतवाली पहुंचकर सीओ व तहसीलदार से प्रतिमा हटाए जाने की मांग की। साथ ही नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन भी किया। नगर पालिका प्रशासन ने प्रभारी निरीक्षक को पत्र भेजकर स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई थी। सौरिख तिराहा पर जहां शाक्य समाज के लोग महात्मा गौतम बुद्ध की प्रतिमा की स्थापना की मांग कर रहे थे। वही काफी समय से क्षत्रिय समाज के लोग महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित कराना चाहते थे।

गुरुवार को जब नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने पार्क में उतरकर प्रतिमा को हटाने की कोशिश की। तभी तीन तरफ से पथराव शुरू हो गया। भारी भीड़ की ओर से पथराव में पुलिस कम पड़ गई। पथराव से हालात अनियंत्रित हो गए और यातायात रुक गया। सफाई कर्मी प्रतिमा को नहीं हटा सके। इस दौरान युवकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

उपद्रवियों ने एक घंटे तक पुलिस कर्मियों को निशाना बनाकर पत्थर बरसाए। पुलिस और पालिका टीम पर पथराव के दौरान उपद्रवियों ने यहां खड़े वाहनों को भी निशाना बनाया। उपद्रवियों ने मीडिया कर्मियों के अलावा यहां पर खड़े पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों की गाड़ियों पर पत्थर फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव के रुकते ही लोग अपने वाहन हटाने लगे।

+ posts

Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

जम्मू: सुरक्षा बलों के बारे में हिजबुल आतंकियों को सूचना पहुंचाने वाले दो आतंकी अशफाक व तौसीफ गिरफ्तार

Next Story

‘मुग़लों ने जबरन नाम बदले’- दिल्ली में मोहम्मदपुर का नाम माधवपुरम करने का प्रस्ताव पास

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…