/

हैवानियत: बेटी के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने पर ब्राह्मण छात्र को किया किडनैप, बेल्ट से मारा, पिलास से होंठ दबाये, ICU में भर्ती

कानपुर: उत्तर प्रदेश में प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद अपराधियों के हौसलें बुलंद हैं। अब कानपुर से एक चौंकाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है। कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में एक वकील ने अपनी बेटी को उसके साथी छात्र के साथ कोल्ड ड्रिंक पीते हुए देखा तो हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। वकील ने अपनी बेटी के नाबालिग छात्र दोस्त को 3 बाइक और एक कार की मदद से किडनैप किया। अपने फार्म हाउस पर ले जाकर उसे 2 घंटे तक बेरहमी से पीटा। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने SOG की मदद से छात्र को छुड़ाया। छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई थी। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र कितना घबराया हुआ है। फिलहाल उसे गंभीर हालत में कानपूर के हैलेट अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद वकील और उसके बड़े भाई के खिलाफ FIR दर्ज की गई। वहीँ बृजनारायण की ओर से उल्टा पीड़ित छात्र पर भी FIR दर्ज करा दी गई। बार एसोसिएशन ने काम बंद कर दिया। हालात को काबू में करने के लिए PAC तैनात की गई।वकीलों के दबाव के कारण पुलिस ने देर रात उस छात्र पर भी एक क्रॉस एफआईआर दर्ज कर दी। इसमें छात्र पर पॉक्सो एक्ट और छेड़खानी के आरोप लगाए गए। ये घटना बिठूर थाना क्षेत्र की है।

क्या था मामला
ईश्वरीगंज तिराहा पर रहने वाले ब्रजनारायन निषाद वकील हैं। उनकी बेटी बैकुंठपुर के साक्षी कॉलेज से डी. फार्मा कर रही है। उसकी क्लास में 17 साल का आर्यन भी पढ़ता है। बेटी और आर्यन की दोस्ती है। शुक्रवार शाम को आर्यन, लड़की से मिलने बिठूर आया। दोनों मार्केट में मिले और साथ में कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। तभी वकील ने अपनी बेटी को देखा। बेटी को दोस्त के साथ देखकर वकील गुस्सा हो गए। उन्होंने आर्यन को बुरा-भला कहा, जिससे मार्केट में हंगामा हो गया।आर्यन के जवाब देने पर वकील ने उसे जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और मार्केट से 2 किमी दूर अपने फार्म हाउस ले गए। वहां उन्होंने आर्यन को एक कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की।इस बीच, वकील के बड़े भाई तेजनारायन निषाद भी वहां पहुंच गए। दोनों ने मिलकर डंडे और बेल्ट से आर्यन को बेरहमी से पीटा। जानवरों की नाद के पानी में उसका सिर डुबोकर टॉर्चर किया और उसे बेटी से दोस्ती तोड़ने के लिए मजबूर किया।

परिवार को धमकी
वकील ब्रजनारायन निषाद ने पिटाई करने के बाद आर्यन के परिवार वालों को फोन किया और धमकी दी कि अगर उन्होंने अपने बेटे को नहीं समझाया तो उसे गंगा नदी में मारकर फेंक देंगे। आर्यन के परिवार वाले घबरा गए और तुरंत बिठूर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने जिस नंबर से धमकी मिली थी, उसे ट्रेस करते हुए चिरान गांव तक पहुंची। वहां एक फार्म हाउस से आर्यन मिला। उसकी हालत बहुत खराब थी, कपड़े फटे हुए थे और चेहरे व शरीर पर काफी सूजन आ गई थी। पुलिस ने उसे अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार दिलाया। पुलिस ने बताया कि मौके से 4 लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, भाग निकले। भागने वालों में ब्रजनारायन की पत्नी निधि वर्मा, और तीन अन्य लोग प्रवीण, विक्की और निश्चल थे।

छात्र आर्यन के पिता का बयान
नियो पॉलिटिको से बातचीत में छात्र आर्यन के पिता केशव शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात 9:30 बजे उनका बेटा टहलने निकला था। इसी समय उसकी एक जानने वाली लड़की से मिली, और वे दोनों एक कोल्ड ड्रिंक पीने बैठे थे। लड़की के वकील पिता ने इस संदर्भ में उन्हें देख लिया और उन्हें गलत समझा। बिना किसी बात के सुनवाई के, वकील ब्रजनारायण ने उनके बेटे आर्यन को अचानक अपहरण कर बुरी तरह से पीटा।

आर्यन को एक फॉर्म हाउस में बंधक बनाकर रख दिया गया, और उसे लोहे की रॉड, डंडे और बेल्ट से बेरहमी से मारा गया। उन्होंने उसके होठ, कान और नाखूनों को भी नोचा। इसके बाद वकील ब्रजनारायण ने हमें धमकाकर कहा कि एक घंटे के अंदर आ जाएं, नहीं तो उन्हें मार डालेंगे और आर्यन का शव गंगा बैराज में डाल देंगे। हमने तुरंत कानपुर देहात से सीधे बिठूर थाने को सूचित किया, और पुलिस को मामले की जानकारी दी।

+ posts
Nancy Dwivedi
+ posts

Nancy Dwivedi reports for Neo Politico.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

UP: धर्मांतरण पर हाई कोर्ट ने लताड़ा, कहा ऐसे हिन्दू बन जायेंगे अल्पसंख्यक, जमानत की खारिज

Next Story

दिल्ली हाईकोर्ट ने रेप की FIR रद्द करने से किया इनकार, कहा न्याय बिकाऊ है क्या?, पैसे लेकर समझौता करने पर लगाई फटकार

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…