कानपुर: IAS इफ्तिखारुद्दीन का धर्मांतरण को बढ़ावा देने वाला वीडियो वायरल, योगी सरकार ने बैठाई SIT जांच

कानपुर: उत्तर प्रदेश में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन पर हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने के बाद योगी सरकार ने पूरे मामले पर जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने जारी किए एक आधिकारिक बयान में कहा कि कानपुर के आईएएस इफ्तखारुद्दीन के मामले में शासन द्वारा एसआईटी से जांच के आदेश दिए गए हैं।

विभाग के मुताबिक एसआईटी के अध्यक्ष डीजी सीबीसीआईडी जीएल मीणा होंगे एवं सदस्य एडीजी ज़ोन भानु भास्कर होंगे। एसआईटी अपनी रिपोर्ट 7 दिन में शासन को प्रेषित करेगा।

गौरतलब है कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन पर मठ मंदिर समन्वय समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने हिंदू धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने के आरोप लगाए हैं।

अवस्थी ने कानपुर जोन के तत्कालीन कमिश्नर मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के धार्मिक कार्यक्रमों के वीडियो भी जारी किए हैं। आरोप है कि इन वीडियो में इफ्तिखारुद्दीन लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने के फायदे बता रहे हैं। कथित वीडियो में आईएएस अधिकारी के बगल में बैठे एक धार्मिक नेता को भी दिखाया गया है।

एक अन्य वीडियो में, आईएएस इफ्तिखारुद्दीन जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जब एक मुस्लिम वक्ता अपने सरकारी आवास पर कथित तौर पर कट्टरपंथी सीख दे रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम कुमार अरुण ने पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी अपर डीसीपी (पूर्व) सोमेंद्र मीणा को दी है।

कमिश्नरेट कानपुर नगर पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “कानपुर आयुक्त के आवास पर लिए गए आईएएस अधिकारी मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन के वायरल वीडियो की जांच एडीसीपी पूर्व, पुलिस आयुक्तालय कानपुर नगर को सौंपी गई है। इसकी जांच की जा रही है कि क्या वीडियो प्रामाणिक है और इसमें कोई अपराध है या नहीं।” 

इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है उन्होंने कहा, “यह एक गंभीर मामला है। अगर ऐसा कुछ है तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा।”

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

फर्जी SC-ST एक्ट में गिरफ़्तारी देने पहुंचे पंकज धवरैया, प्रशासन के हाथ पाँव फूले

Next Story

हरियाणा: मस्जिद में खाना देने गई 9 साल की मासूम से छेड़छाड़ के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, लोगों ने भी की धुनाई

Latest from सोशल डब्बा

पूजा पाठ करा रहे ब्राह्मणों को शिक्षक दिनेश कुमार मीणा ने दी भद्दी-भद्दी गालियां, विरोध करने पर दी Sc St एक्ट में फंसाने की धमकी

डुंगरपुर- राजस्थान के डुंगरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बेणेश्वर धाम में कर्मकांडी पुजारियों के…

ब्राह्मण समाज और ओबीसी वर्ग को भला बुरा कहने वाले दलित डाॅक्टर के खिलाफ मामला दर्ज, फोन पर नर्स से भी की थी अभद्रता

सागर- सोशलमीडिया पर ब्राह्मण और सवर्ण समाज को भला बुरा कहने और उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी…

ब्राह्मणों पर आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में बांसवाड़ा के एसपी राजेश कुमार मीणा के खिलाफ यूपी के हाथरस में शिकायत दर्ज

उत्तरप्रदेश- हिन्दूवादी नेता दीपक शर्मा ने राजस्थान के बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा के खिलाफ…

दलित संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिंदू मंदिर पर किया हमला, भगवा झंडों को उतार कर फहराये नीले झंडे

बेंगलुरु: कर्नाटक के कोलार जिले में एक हिन्दू मंदिर के परिसर में दलित संगठन द्वारा उत्पात…