कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें दलित व्यक्ति की पाल समुदाय की महिला के साथ प्रेम-प्रसंग के चलते पेड़ से बांधकर पिटाई की गई।
दरअसल जिले के सरवन खेड़ा के रहने वाले शख्स का कथित तौर पर अकबरपुर इलाके के गांव में पाल समुदाय की एक महिला के साथ तीन महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते महिला ने बुधवार को युवक को मिलने के लिए बुलाया था।
हालांकि इसी दौरान महिला के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसके साथ में मारपीट की। शख्स के प्राइवेट पार्ट में डंडा डालने की कोशिश भी की गई। बुधवार को हुई इस घटना सामने आई जब इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हमारी टीम को घटना के संबंध में थाना अकबरपुर में दर्ज हुई FIR भी मिली। थाना अकबरपुर में पीड़ित युवक के पिता छुन्नूलाल पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम पतारी ने बताया कि उनका पुत्र सरमन उम्र 19 वर्ष 15 जून को ग्राम आधू कमालपुर में शादी मे टेन्ट लगाने गया था वहां पर सोनाली पुत्री संजय पाल से उनके लड़के की मुलाकात हुई फिर उसके बाद वह लोग आपस मे फोन पर बात करने लगे।
उन्होंने आगे बताया कि दिनांक 06 जुलाई को सोनाली ने उनके पुत्र को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था। उनका पुत्र समय करीब 2.00 बजे दिन में सोनाली के घर जैसे पहुंचा। सोनाली बाहर आई उनके लड़के से बात करने लगी इतने में सोनाली के पिता गालियां देते हुए कि साले च*&^ मेरी लड़की से कैसे बातचीत कर रहा है। इतने में ही सोनाली के पिता व अन्य लड़के जो पाल बिरादरी के हैं को बुलाकर मेरे लड़के को रस्सी से बांध दिया व मेरे पुत्र को लात घूसों व लाठी डंडों से मार पीट करने लगे। और कहने लगे अगर दोबारा आये तो जान से मार देंगे जिससे उनके पुत्र के काफी चोटें आई।
वहीं घटना के संबंध में कानपुर देहात पुलिस ने लड़की के पिता संजय पाल व अज्ञात लड़कों के विरुद्ध थाना अकबरपुर पर IPC की धारा 342, 323, 504, 506 एवं SC/ST एक्ट की धारा 3(1)(द) व 3(1)(घ) के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस ने कहा कि आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।