नई दिल्ली: मीडिया अभियान को लेकर भाजपा नेता ने दिल्ली पुलिस के सामने मामला दर्ज कराया है।
आज बीजेपी नेता कपिल मिश्रा दिल्ली में लोधी कॉलोनी स्थित दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल कार्यालय पहुंचे। जहां उनकी बैठक डीसीपी प्रमोद कुशवाह के साथ हुई।
गौरतलब है कि पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों के संबंध में, दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते कड़कड़डूमा अदालत में आरोप पत्र दायर किया था।
उधर कपिल मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराकर कहा कि “मेरे खिलाफ नफरत अभियान चलाने वाले, मीडिया में झूठी खबरें और शिकायतें बनाने वाले, असली दंगाइयों और आतंकवादियों को बचाने वाले और मेरे तथा मेरे परिवार की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वालो के खिलाफ आज मैंने शिकायत दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।”
जबकि इस दौरान आजतक ने कपिल से पूछा कि ‘आप क्यों छूटे हुए हैं’ तो उन्होंने रिपोर्टर को करारा जवाब दिया। कपिल ने सवाल पर कहा कि “क्योंकि मेरे घर से बम, पत्थर, एसिड नहीं मिले, मैं जाकिर नाइक से मिलकर नहीं आया, मैंने सड़के बंद करके बसें नहीं जलाई, जिन्होंने किया वो पकड़े जा रहे है।”
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’