उज्जैन: निर्देशक संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित फिल्म पद्मावती के खिलाफ आंदोलन चलाने वाली राजपूत करणी सेना एससी एसटी एक्ट, आर्थिक आधार पर आरक्षण जैसे मुद्दों को लेकर 21 फरवरी को उज्जैन में महारैली निकालेगी। यह महारैली नानाखेड़ा स्टेडियम से शुरू होकर दशहरा मैदान में जनसभा के साथ खत्म होगी।
महारैली में प्रदेश से राजपूत समाज के करीब एक लाख लोगों के आने का दावा किया गया है। इसमें राजपूत करणी सेना मूल के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना मौजूद रहेंगे।
नगर में हुई बैठक में कहा कि सरकार की आरक्षण व्यवस्था के कारण सामान्य वर्ग का प्रतिनिधित्व राजनीति में कम हो रहा है। महारैली में क्रिकेटर रवींद्र जडेजा को भी आमंत्रित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने बताया महारैली नानाखेड़ा स्टेडियम से दोपहर 12:00 बजे शुरू होकर दशहरा मैदान पहुंचकर सभा में परिवर्तित होगी।
9 सूत्रीय मांगों को लेकर की जाएगी महारैली
राजपूत करणी सेना महारैली में 9 सूत्रीय मांगो को लेकर आगे बढ़ेगी। जिसमें आर्थिक आधार पर आरक्षण, सामान्य वर्ग की सीट सामान्य वर्ग के लिए हो किसी अन्य को चुनाव लड़ने का अधिकार ना हो, एक बार आरक्षण लाभ मिल गया हो उसे दूसरी बार ना मिले, एससी एसटी एक्ट में संशोधन किया जाए, घट्टिया तहसील का नाम प्रतापनगर किया जाए श्रवण समाज को 10% आरक्षण की अवधि 5 वर्ष की जाए आदि शामिल हैं।
ऐसा पहली बार हो रहा है जब उज्जैन में राजपूत करणी सेना द्वारा इतनी बड़ी महारैली के आयोजन का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रैली एवं जनसभा में लगभग एक लाख लोग जुटेंगे।
#DonateUS दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रो द्वारा चलाए जा रहे इस मीडिया पोर्टल को आर्थिक सहायता देकर आप हमे अधिक सशक्त बना सकते हैं. स्कैन करे या UPI करे 8800454121@paytm पर
Young Journalist covering Rural India, Investigation, Fact Check and Uttar Pradesh.