करनी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, भीम आर्मी के दबाव में सवर्णों पर एकतरफा कार्रवाई करने का लगाया आरोप

बहराइच- उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रशासन पर भीम आर्मी के दबाव में सवर्णों पर एकतरफा कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंप कर निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है।

बता दे कि बीते दिनों हजूरपुर थाना क्षेत्र के भुपानी गाँव में सवर्णों और दलितों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर भी दी गई थी। पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी, लेकिन इसी दौरान तीन दिन पहले भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने दबाव में आ कर एक पक्ष की तहरीर पर दूसरे पक्ष के लोगों के खिलाफ दलित उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं पुलिस की एकतरफा कार्रवाई और गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की और डीएम कार्यालय पहुंच कर एसपी व जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि पुलिस ने भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के दबाव में आकर हमले में घायल सवर्णों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि दूसरे पक्ष के पीड़ितों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बहराइच के कार्यकर्ताओं का कहना है कि दलित और ठाकुर समाज के कुछ लड़को की आपस में हाथापाई हो गई थी, जिसमें दोनों पक्षों के लोगों को चोटें आई थी। लेकिन पीड़ितों के खिलाफ ही एससी एसटी एक्ट व अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रहीं हैं। साथ ही प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर मामले में निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो करणी सेना आदोंलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

अनजाने में की गई जातिसूचक टिप्पणी SC-ST एक्ट के तहत अपराध नही, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

Next Story

रिटायर्ड IAS देवेंद्र नाथ दुबे की पत्नी की हत्या, मारकर शव लटकाया, लूटपाट कर फरार

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…