कश्मीर में एक ही मदरसे के 13 छात्र बने आतंकवादी, 3 शिक्षक PSA में गिरफ्तार

शोपियाँ (J&K): जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों को लेकर मदरसे पर बड़ी कार्रवाई हुई है।

जम्मू-कश्मीर में अब मदरसे आतंकी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं और यहां से निकलने वाले छात्रों को संगठनों में शामिल कराया जा रहा है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने सोमवार को जारी किए एक बयान में कहा कि पुलिस ने शोपियां जिले के एक धार्मिक स्कूल (मदरसा) के तीन शिक्षकों को कड़े सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया है क्योंकि यह सामने आया है कि उसके कुछ छात्र और पूर्व छात्र आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं। 

बता दें कि ये शिक्षक सिराज-उल-उलूम नामक मदरसे के हैं जो कश्मीर के बड़े मदरसों में एक गिना जाता है। आतंकी गतिविधियों में शामिल होने वाले पूर्व छात्रों में सज्जाद भट भी शामिल हैं, जो फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले का आरोपी है जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। 

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि स्कूल प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (JeI) संगठन से संबद्ध है। स्कूल का नाम सिराज-उल इमाम साहब है। ऐसा नहीं है कि यह विद्यालय निगरानी के अधीन नहीं है। पीएसए के तहत हमने पहले ही स्कूल के तीन शिक्षकों अब्दुल अहद भट, रूफ भट और मोहम्मद यूसुफ वानी को बुक किया है। 

उन्होंने कहा कि स्कूल के लगभग आधा दर्जन अन्य शिक्षक निगरानी में थे। स्कूल के पाँच से छह शिक्षक निगरानी में हैं। मूल रूप से, मदरसा की संबद्धता जमात ए इस्लामी के साथ है। यह निगरानी में है, और अभी हम व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, आईजीपी ने कहा। 

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में स्थित मदरसा जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में आ गया, क्योंकि उसके 13 छात्रों के आतंकवादी समूहों में शामिल होने का पता चला था। अधिकारियों ने बताया कि मदरसा में मुख्य रूप से दक्षिण कश्मीर के कुलगाम, पुलवामा और अनंतनाग जिले के छात्र हैं, जिन्हें विभिन्न आतंकवादी समूहों में स्थानीय भर्तियों के लिए आतंकवाद के आधार के रूप में माना जाता है। 

ज्ञात हो कि पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) अधिकारियों को बिना किसी मुकदमे के दो साल तक किसी भी व्यक्ति को हिरासत में रखने का अधिकार देता है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सोनू यादव ने वृद्ध दलित व उसके बेटे को मूत्र पीने के लिए किया मजबूर, केस वापस लेने की दे रहा था धमकी

Next Story

हिंदू नेताओं पर हमले की साजिश रच रही ISI, पंजाब के जेलों में बंद अपराधियों से संपर्क

Latest from अरे

पंजाब में PM की सुरक्षा में चूक के बाद दौरा रद्द, पुलिस ने सुरक्षा आश्वासन दिया मगर आगे मिले प्रदर्शनकारी

फिरोजपुर: पंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक की घटना सामने…

‘मुस्लिम बच्चे स्कूलों में न करें सूर्य नमस्कार, ये सूर्य की पूजा का रूप है’: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का फरमान

लखनऊ: देश की एक बड़ी मुस्लिम संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने स्कूलों में…