त्रिवेंद्रम: भाजपा केरल अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा है कि यदि केरल में NDA की सरकार बनी तो NDA राज्य में लव जिहाद को रोकने के लिए एक कानून लाएगा, क्योंकि ऐसे मामले उत्तर प्रदेश की तुलना में यहां ‘अधिक प्रचलित’ हैं।
सुरेंद्रन ने कहा कि ईसाई समुदाय अब इस प्रथा के बारे में अधिक चिंतित है क्योंकि उन्हें कथित तौर पर निशाना बनाया गया था, और इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
सुरेंद्रन ने संवाददाताओं से कहा “लव जिहाद केरल में उत्तर प्रदेश की तुलना में अधिक प्रचलित है और इसे रोकने के लिए एक कानून की आवश्यकता है। राज्य में ईसाई समुदाय चिंतित है और उसने लव जिहाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह उनके लिए गंभीर चिंता का विषय है।”
हालांकि सुरेंद्रन से पहले 21 फरवरी को, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अप्रैल 2021 में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए केरल में ही एक रैली को संबोधित कर लवजिहाद के खिलाफ कानून का मुद्दा उठाया था। सीएम योगी ने कासरगोड से भारतीय जनता पार्टी की विजया यात्रा को हरी झंडी दिखाई और अपने संबोधन में बोले कि “केरल की धरती पर वर्ष 2009 में केरल के मा. उच्च न्यायालय ने ‘लव जिहाद’ की समस्या की ओर यहां की सरकार का ध्यान आकर्षित किया था, किन्तु यहां की सरकार ‘लव जिहाद’ की साजिश के खिलाफ आज तक कोई प्रभावी कानून नहीं बना पाई है।”
आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि “केरल के माननीय उच्च न्यायालय ने वर्ष 2009 में इस बात को स्पष्ट किया था कि ‘लव जिहाद’, केरल जैसे स्टेट को इस्लामिक स्टेट बनाने की साजिश का हिस्सा है, इसके बावजूद यहां की सरकार सोई हुई है।”
अंत में कहा था “लव जिहाद की आड़ में केरल और देश के खिलाफ की गई साजिश के बारे में यहां की सरकार कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं कर पा रही है।”
ज्ञात हो कि भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश ने पहले शादी या किसी अन्य धोखाधड़ी के माध्यम से धर्मांतरण को रोकने के लिए धार्मिक स्वतंत्रता कानून लाया था।