नई दिल्ली: आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो में पन्नू ने 16 और 17 नवंबर को अयोध्या में हिंसा की चेतावनी दी है और दावा किया कि वह हिंदुत्ववादी विचारधारा की नींव को हिला देगा। इसके साथ ही, पन्नू ने कनाडा में भारतीय मूल के हिंदू सांसद चंद्र आर्य को भी धमकाया, उन पर हिंदू आतंकवाद का चेहरा होने का आरोप लगाया, और भारतीय डिप्लोमेट्स पर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया।
राम मंदिर पर पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
अयोध्या का राम मंदिर पहले से ही कई आतंकी संगठनों के निशाने पर है। 22 अगस्त 2024 को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के हेल्प डेस्क पर व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी गई थी कि मंदिर को 4000 किलो आरडीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। यूपी एटीएस ने इस मामले में 14 सितंबर को बिहार के भागलपुर से मोहम्मद मकसूद नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में बताया कि वह राम मंदिर निर्माण से नाराज था। इसके बाद 28 मई 2024 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट और पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल के जरिए मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कुशीनगर के 16 वर्षीय मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग को हिरासत में लिया था।
अयोध्या में NSG हब और एंटी-ड्रोन तकनीक से होगी सुरक्षा
राम मंदिर की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए अयोध्या में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) का हब स्थापित किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी के अनुसार, यह देश का छठा NSG हब होगा, जो विशेष हथियारों और एंटी-ड्रोन तकनीक से लैस होगा। अभी चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और अहमदाबाद में NSG के रीजनल हब हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से हर दिन लगभग डेढ़ लाख श्रद्धालु अयोध्या के राम मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की जरूरत महसूस की जा रही है। इसके अतिरिक्त, पठानकोट और केरल में भी NSG यूनिट्स की स्थापना की जा रही है।
एयर इंडिया के खिलाफ धमकी: सिख दंगों की बरसी पर बायकॉट का आह्वान
पन्नू ने सिख दंगों की 40वीं बरसी का जिक्र करते हुए एयर इंडिया के विमानों में बम की धमकी भी दी है और विदेशों में यात्रा कर रहे भारतीयों से 1 से 19 नवंबर तक एयर इंडिया का बहिष्कार करने की अपील की है। उसने कहा कि 1984 के सिख दंगों में 13,000 से अधिक सिख मारे गए थे, और आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। पन्नू ने यात्रियों और पायलट्स को धमकाया कि बोर्ड पर संदिग्ध बम हो सकता है। यह वीडियो जारी होने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां और अलर्ट हो गई हैं, और अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा रहे हैं।