लखीमपुर: BJP कार्यकर्ता, पत्रकार व चालक के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने दिया धरना

लखीमपुर खीरी: बीते दिनों उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में तिकुनिया कांड में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता, पत्रकार एवं चालक के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के लोग रविवार शाम से आंबेडकर पार्क में धरने पर बैठ गए। तिकुनिया काण्ड में भाजपा कार्यकर्त्ता शिवम मिश्रा और ड्राइवर हरिओम मिश्रा समेत चार लोगों की पीट पीटकर क्रूरतम तरीके से हत्या कर दी गयी थी। जिसके आरोपी खुलेआम सड़कों पर घूम रहें है। इन्हीं आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने धरना दिया।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के धरने में सोमवार को एएसपी ने पहुंचकर पांच दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना खत्म कर दिया गया। महासभा के लोगों ने वादा पूरा न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा एवं मंत्री पुत्र के ड्राइवर हरिओम मिश्रा के परिजन से मिलने के लिए कानपुर से ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राहुल त्रिपाठी रविवार को इनके घर पहुंचे। उन्होंने परिजन से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

डीएम की भूमिका पर उठ रहे हैं सवाल –

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख ने डीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे आजतक पीड़ित परिवार से मिलने नहीं गए। शुभम के पिता की तहरीर पर मुकदमा न लिखे जाने पर नाराजगी जताते हुए महासभा के पदाधिकारी आंबेडकर पार्क में रात में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसडीएम सदर डॉ. अरुण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर धरना खत्म कराने का प्रयास किया, लेकिन महासभा के पदाधिकारी नहीं माने। वहीं सोमवार की दोपहर एएसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ गोला संजय नाथ तिवारी ने धरना स्थल पहुंचकर गिरफ्तारी के लिए पांच दिन का समय मांगा।

इस पर महासभा के पदाधिकारियों ने तय दिनों में अभियुक्तों के न पकड़े जाने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए धरना खत्म कर दिया। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रचार प्रमुख आचार्य संजय मिश्रा ने कहा कि किसान पुत्र शुभम मिश्र, हरिओम मिश्र, श्यामसुंदर एवं पत्रकार रमन कश्यप को कुछ बवालियों ने तीन अक्तूबर को पीटकर मार डाला था। तहरीर देने के बाद भी पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तार नहीं कर रही।

वायरल वीडियो में पीट-पीटकर हत्या करते दिख रहे हैं आरोपी

अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हरेराम चौबे ने सीएम योगी को ज्ञापन भेजकर तिकुनिया कांड में भाजपा कार्यकर्ता, पत्रकार एवं चालक की हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के साथ सहानुभूति एवं मुआवजा में भेदभाव करना उचित नहीं है। गृह राज्यमंत्री और उनके पुत्र को इस घटना में गलत फंसाया जा रहा है। हरेराम चौबे ने कहा कि हत्या, आगजनी करने वालों एवं युवकों की पीटकर हत्या करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग की।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

MP: प्रार्थना में भारत माता के नारे न लगाने का कारण पूछा तो मुस्लिम छात्रों ने की मारपीट, 18 पर केस दर्ज

Next Story

पंजाब: राम लीला में सिख युवकों द्वारा खलल डालने व गाली गलौज करने का आरोप, आयोजकों ने विरोध की दी चेतावनी

Latest from उत्तर प्रदेश