शास्त्री जी मां से अपने आप को रेलमंत्री नहीं रेल कर्मचारी बताते थे- ऐसे थे अपने शास्त्री जी

नईदिल्ली : शास्त्री जी मां को नहीं बताए थे कि वो रेलमंत्री हैं ताकि पद का दुरुपयोग न हो।
आज लाल बहादुर शास्त्री जी जन्मदिन है, उत्तरप्रदेश के मुगलसराय जिले में 2 अक्टूबर 1904 को शास्त्री जी जनम हुआ था। उन्हें गुदड़ी का लाल भी कहा जाता था सादगी से उनका अपरम्पार रिश्ता था कई तस्वीरों में आपने भी उनका पहनावा व रहन सहन देखा ही होगा । मानो यदि ऐसी स्थिति हो कि शास्त्री जी आपके सामने उसी वेशभूषा में खड़े हों आप बमुश्किल ही पहचान पाएं।
Shastri Ji in field
स्कूल की क़िताबों में पहली दूसरी से लेकर हर कक्षा में शास्त्री जी के बारे में हमें हमारे गुरुओं नें प्रेरक प्रसंग पढ़ाया । हम लोग बौद्धिक स्तर पर बड़े हुए तो शास्त्री जी के विचारों नें काफ़ी प्रभावित किया, उनको आदर्श मानकर अपने रास्ते पर चले।
ऐसे ही एक प्रेरक प्रसंग है इस महान व्यक्ति के बारे में जो कॉफ़ी गहरी व अमिट छाप छोड़ गया देशवासियों के लिए। शायद उनकी इस सादगीपना जिंदगी के बाद ईश्वर नें ऐसे लोगों की आत्मा को ढालना ही बंद कर दिया।
एक बार की बात थी शास्त्री जी उस समय देश के रेलमंत्री के पद पर आसीन हुए थे “उन्होंने मां को नहीं बताया था कि वो रेल मंत्री हैं। कहा था कि ‘मैं रेलवे में नौकरी करता हूं’।
Shastri Ji with his mother Ram Dulari
एक बार किसी कार्यक्रम में आए थे जब उनकी मां भी वहां पूछते-पूछते पहुंची कि मेरा बेटा भी आया है, वह भी रेलवे में है।

लोगों ने पूछा क्या नाम है जब उन्होंने नाम बताया तो सब चौंक गए बोले, ‘यह झूठ बोल रही है’।

पर वह बोली, ‘नहीं वह आए हैं’।
लोगों ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने ले जाकर पूछा,’ क्या वही हैं?’

तो मां बोली ‘हां वह मेरा बेटा है’ लोग मंत्री जी से दिखा कर बोले ‘क्या वह आपकी मां है’
तब शास्त्री जी ने अपनी मां को बुला कर अपने पास बिठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया।

तो पत्रकारों ने पूछा ‘आपने उनके सामने भाषण क्यों नहीं दिया’ तो वह बोले-
‘मेरी मां को नहीं पता कि मैं मंत्री हूं। अगर उन्हें पता चल जाए तो वह लोगों की सिफारिश करने लगेगी और मैं मना भी नहीं कर पाऊंगा।….. और उन्हें अहंकार भी हो जाएगा।’

जवाब सुनकर सब सन्न रह गए।

हालांकि शास्त्री जी के बारे में इसके अलावा कई बातें हैं जिन्हें हम शायद अच्छी तरह से न जानते हों वैसे शास्त्री जी का पूरा नाम था लाल बहादुर वर्मा था, शास्त्री जी कायस्थ परिवार से आते थे जहां श्रीवास्तव व वर्मा उपनाम लगाते थे। लेकिन स्नातक डिग्री, काशी विद्या पीठ में उनको शास्त्री की उपाधि मिली तो उन्होंने श्रीवास्तव त्याग दिया।

इसके अलावा दहेज को भी उन्होंने अस्वीकार कर दिया था।

एक बार, जब उनके बेटों ने कार्यालय की कार ली तो उन्होंने उसका किराया भरा था।

Shastri Ji along with ministers

उनकी शक्ति का उन्होंने कभी दुरुपयोग नहीं किया ईमानदार और अनुशासित, यात्रा के काम पर भी कोई बहाना नहीं था जय जवान, जय किसान, जो आदमी दूसरे के काम में आया था उसे कभी नहीं भूलता।

ऐसे बेमिसाल व्यक्ति को हम अपने धरती में पाकर धन्य हो गए और आने वाली पीढ़ियों को उनके इस अप्रतिम व्यक्तिव के बारे जरूर बताएंगे ।

 

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

सनातन धर्म के क़ायल हुए डच किंग, बोले- पृथ्वी बचाना भारत धार्मिक परंपरा से जानता है !

Next Story

पुनः SC-ST एक्ट बदलने से सवर्णों में असुरक्षा की भावना बढ़ी है: पूर्वमंत्री कलराज मिश्र

Latest from इतिहास में आज

छावनी क्षेत्रों में कई सड़कें व इमारतें अंग्रेजों के वफादार अधिकारियों के नाम पर हैं, इनके नाम बदलने पर विचार करें: रक्षामंत्री

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री ने छावनी क्षेत्रों में सड़कें और इमारतें जिनका नाम ब्रिटिश शासन के…

भोपाल में हबीबगंज स्टेशन के बाद मिंटो हॉल का नाम भी बदला, पूर्व भाजपा अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर होगा हॉल

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदला और अब ऐतिहासिक…

भोपाल: मिंटो हॉल का नाम बदलकर संविधान सभा के पूर्व उपसभापति हरिसिंह गौर के नाम पर करने की मांग, मंत्री बोले- अच्छा सुझाव है

भोपाल: मध्यप्रदेश में भी अब नाम बदलने की मुहिम ने जोर पकड़ लिया है। हबीबगंज रेलवे…

MP: जनजातीय नायक राजा शंकर शाह के नाम पर होगा ‘छिंदवाड़ा विश्विद्यालय’ का नाम, CM शिवराज की घोषणा

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह की भाजपा सरकार ने छिंदवाड़ा विश्विद्यालय का नाम जनजातीय नायक राजा…

PM मोदी को मिले उपहारों व स्मृति चिन्हों की उनके जन्मदिवस से होगी नीलामी, गंगा संरक्षण के लिए सौंपी जाएगी आय

नई दिल्ली: संस्कृति मंत्रालय 17 सितंबर से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति-चिन्हों की ई-नीलामी आयोजित…