लवजिहाद केस: लिवइन में रह रहे इमरान ने दीक्षा से पीछा छुड़ाने के लिए की थी हत्या, पुलिस का खुलासा

नैनीताल: उत्तराखंड पुलिस ने नैनीताल में महिला पर्यटक दीक्षा हत्याकांड व लवजिहाद केस का 36 घंटों में खुलासा किया है। हत्याकांड का मुख्य आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान गाजियाबाद से गिरफ्तार हुआ है।
  
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नैनीताल पुलिस ने बताया कि विगत 15/16 अगस्त 2021 की रात्रि ऋषभ उर्फ इमरान अपनी महिला मित्र दीक्षा व दोस्तों सहित नैनीताल घूमने आए इस दौरान नैनीताल स्थित होमस्टे में रुककर दीक्षा मिश्रा की जन्मदिन की पार्टी की गई पार्टी के बाद उनके दोस्त भी अपने दूसरे कमरे पर चले गए। रात्रि में ऋषभ उर्फ इमरान द्वारा अपनी महिला मित्र से आपसी कहासुनी के बाद दीक्षा मिश्रा की गला दबाकर हत्या कर दी गई और वह होटल से भाग गया।

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस टीम का गठन कर टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17 अगस्त की सायं आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ऋषभ उर्फ इमरान ने बताया कि वह लंबे समय से दीक्षा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था लेकिन पिछले दो ढाई महीनों से छोटी-छोटी बातों को लेकर उनके बीच में झगड़ा हो रहा था। इस बीच 15 अगस्त की रात्रि को भी उनके बीच कहासुनी हुई और झगड़ा हो गया। आवेश में आकर उसके द्वारा दीक्षा मिश्रा का गला दबाकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के मुताबिक इमरान ने कहा कि वह किसी तरह दीक्षा से पीछा छुड़ाना चाहता था। दिनांक 18 अगस्त को देवेंद्र पिंचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा कोतवाली मल्लीताल में घटना का अनावरण किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

भोपाल: गाड़ी की छत पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था अपराधी जुबेर मौलाना, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Next Story

अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान के कब्जे के बाद से काबुल में दर्जनों निजी कारें चोरी

Latest from देश विदेश - क्राइम

कर्नाटक हाईकोर्ट ने SC-ST एक्ट मामले में 99 को दी जमानत, चार झोपड़ी जलाने के आरोप में मिली थी आजीवन कारावास

कर्नाटक: हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने बुधवार को कोप्पल जिले के गंगावती तालुक के मरकुंबी गांव…