लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुए एक बच्चे के अपहरण और उसके पिता की हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त फटकार लगाई और जल्दी से जल्दी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मामला जिले के एक गांव का है जहाँ पिछले वर्ष दिसंबर माह में धनञ्जय मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। तीन महीने बाद दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने मृतक के बेटे का अपरहण भी कर लिया था जिसे आज तक ढूंढा नहीं जा सका है।
पुलिस को जमकर फटकारा
आज हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील सौभाग्य मिश्रा ने पुलिस के लचर रवैय्ये का मुद्दा उठाया। याचिकाकर्ता के वकील ने जज के चैम्बर में हुई सुनवाई में कहा कि पुलिस लगातार कोर्ट को गुमराह कर रही है और हर बार नया बहाना लेकर आती है। वकील सौभाग्य मिश्रा के तर्कों पर सहमति जताते हुए न्यायाधीश ने पुलिस को जमकर फटकारा। इस मामले की जाँच अब SIT को सौंपी गई है। SIT टीम को एडिसनल SP रमानंद कुशवाहा लीड करेंगे। वहीँ CO हीराल कन्नौजिया व प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह भी जाँच टीम का हिस्सा हैं।
साथ ही हाई कोर्ट ने अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे बच्चे को ढूंढने के लिए प्रभावी कदम उठाएं। इसके साथ ही पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी SIT के साथ पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। कोर्ट ने कहा कि यदि पड़ोसी जिलों की पुलिस पर्याप्त सहयोग नहीं करती है तो उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।