कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पुलिस ने देवी देवताओं के चित्रों को जलाने व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत मढ़पुरा गांव की है जहां के युवकों ने प्रभु श्रीराम, काली माता और विष्णु भगवान की तस्वीरें के चित्रों में आग लगाकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया।
युवकों ने चित्र जलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस वीडियो में एक युवक भगवान विष्णु को गालियां देते नजर आ रहा है। व्यक्ति कह रहा है, “ब्राह्मण इसे भगवान विष्णु कहते हैं, जब बलात्कार होता है या कुछ कांड होता है तब ये साले नहीं आते हैं। आज मैं इन्हें जला रहा हूँ मुझे बहुत खुशी मिल रही है। जय भीम नमो बुद्धाय।”
वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा भड़क गया और कार्रवाई की मांग होने लगी। बाद में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता विकास पटेल ने तीनों युवकों के खिलाफ स्थानीय इंदरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। पुलिस ने एक युवक शिवा जाटव को गिरफ्तार कर लिया।
आरोप है कि मढ़पुरा गांव निवासी शिवा ने अपने साथी विजय और दिलीप के साथ वायरल किया है। पुलिस ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि थाना इन्दरगढ़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है, अभियुक्त को गिरफ़्तार कर लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी शिवा जाटव का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। उसका कहना है अब कभी ऐसा काम नहीं करेगा।