बुलंदशहर: उत्तरप्रदेश में बुलंदशहर में दो दिन से गायब एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। लापता युवक का शव वलीपुर नहर के समीप मिला जिसके बाद परिजनों ने हत्या का ठीकरा भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष पर फोड़ा है।
दरअसल नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नजीपुरा भूड़ निवासी नीरज कुमार वर्मा अपनी खुद की वैगनआर कार को किराए पर चलाता था। बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नीरज अपने घर से कार लेकर निकला था।
उसके देर रात तक भी घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। उसका कोई पता नहीं चलने पर नगर कोतवाली में पत्नी गुंजन की तरफ से गुमशुदगी दर्ज कराई गई। बुधवार शाम को देहात कोतवाली क्षेत्र में नहर के किनारे एक शव पड़ा हुआ मिला। इसकी जानकारी पत्नी गुंजन को भी लगी तो उसने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त अपने पति नीरज कुमार के रूप में की।
वहीं पत्नी गुंजन वर्मा ने नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं होटल मालिक महेश लोधी, बिजेंद्र लोधी, दिनेश कुमार लोधी पुत्रगण स्व. रामप्रसाद, शिवम पुत्र महेश, पुष्पेंद्र उर्फ चिंकी पुत्र बिजेंद्र, गौरव पुत्र रामकिशन निवासीगण नजीपुरा भूड़ ने उसके पति नीरज वर्मा का सोमवार को अपहरण कर लिया था।
नीरज की पत्नी ने उसकी हत्या का आरोप उसके चाचा पर भी लगाया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। साथ ही शिकायत में ये भी कहा गया है कि नीरज को 27 जुलाई को साजिश के तहत किसी जगह पर बुलाया गया। बाद में 6 लोगों ने उसकी हत्या कर दी और शव को नदी में फेंक दिया।
पुलिस ने बीजेपी नेता समेत 6 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं योगेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक, नगर कोतवाली ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद सामने आया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
Donate to Falana DIkhana: यह न्यूज़ पोर्टल दिल्ली विश्विद्यालय के मीडिया छात्र अपनी ‘पॉकेट मनी’ से चला रहे है। जहां बड़े बड़े विश्विद्यालयों के छात्र वामपंथी विचारधारा के समर्थक बनते जा रहे है तो वही हमारा पोर्टल ‘राष्ट्रवाद’ को सशक्त करता है। वही दिल्ली विश्विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में पढ़ रहे हमारे युवा एडिटर्स देश में घट रही असामाजिक ताकतों के खिलाफ लेख लिखने से पीछे नहीं हटते बस हमें आशा है तो आपके छोटे से सहयोग की। यदि आप भी हम छात्रों को मजबूती देना चाहते है तो कम से कम 1 रूपए का सहयोग अवश्य करे। सादर धन्यवाद, ‘जयतु भारतम’