SC-ST एक्ट के दुरुपयोग पर सवाल करने पर मराठी एक्ट्रेस की बड़ी मुश्किलें, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बीड- महाराष्ट्र के बीड जिले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम के दुरुपयोग पर सवाल उठाने पर मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि एससी एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर सवाल करके उन्होंने समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत किया है, जिसके बाद एक स्थानीय व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते दिनों 25 फरवरी को बीड के परली में ‘ब्राह्मण एक्य परिषद’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसको संबोधित करते हुए मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले ने कथित तौर पर पिछले पांच साल में दर्ज हुए एससी एसटी एक्ट के मामलों की जांच पड़ताल करने की अपील की थी। जिससे यह पता चल सकें कि कितने मामले झूठे और फर्जी दर्ज कराएं गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आवश्यक है कि सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत यह जानकारी प्राप्त की जानी चाहिए, क्योंकि एससी एसटी एक्ट के तहत झूठे मामले दर्ज कराने का एक चलन सा बन गया है।

पुलिस के अनुसार एक स्थानीय निवासी प्रेमनाथ जगतकर ने आनलाइन वीडियो के माध्यम से भाषण सुनने के बाद परली नगर थाने में यह शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले और कार्यक्रम के आयोजक बाजीराव धर्माधिकारी के खिलाफ गुरूवार को भारतीय दंड संहिता की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और धारा 505(2) (वर्गों के बीच दुश्मनी पैदा करने वाला बयान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हालांकि इस पूरे मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, पुलिस मामले में आगे की जांच कर रहीं है। बता दे कि मराठी एक्ट्रेस केतकी चितले को 2022 में सोशलमीडिया पर शरद पवार के खिलाफ पोस्ट करने पर जेल भी जाना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।

+ posts

Kapil reports for Neo Politico Hindi.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

17 वर्षीय ब्राह्मण छात्र की बेरहमी से हत्या, प्राईवेट पार्ट पर मिले चोट के निशान, पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR

Next Story

धर्म परिवर्तन कर अपना लिया दूसरा धर्म, फिर भी ले रहे आरक्षण का लाभ, महाराष्ट्र सरकार की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Latest from कुछ नया आया क्या

यूपी- ब्राम्हणों पर जातिगत टिप्पणी करने के मामले में थानेदार पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

बदायूं- पंडितों के खिलाफ जातिगत टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने और ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा…

यूपी: ब्राह्मण युवती को पत्नी बनाने के लिए दलित व्यक्ति ने दिया झूठा आवेदन, हाईकोर्ट ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

लखनऊ- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण फैसले की सुनवाई करते हुए एक दलित व्यक्ति पर…