/

मायावती बोलीं- यूपी में MIM व BSP गठबंधन वाली खबरें फर्जी, BSP अकेले लड़ेगी चुनाव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में बहुजन समाज पार्टी व असदुद्दीन ओवैसी के पार्टी के बीच गठबंधन की खबरों को बसपा सुप्रीमो मायावती ने फर्जी करार दिया है।

मायावती ने आज अपने निजी ट्विटर अकाउंट से जारी बयान में कहा कि मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM और बहुजन समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है।

आगे उन्होंने कहा “वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी।”

मायावती ने कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है।

उन्होंने मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

+ posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Previous Story

केंद्रीय संस्कृति मंत्री बोले- ‘रामसेतु को घोषित किया जाए राष्ट्रीय स्मारक’, शोध को मिल चुकी मंजूरी

Next Story

दलित थानाध्यक्ष ने कहा “ब्राह्मण समाज दस वर्ष बाद सर पर ढोयेगा मैला”, सरपंच को SC-ST एक्ट में फ़साने की धमकी

Latest from उत्तर प्रदेश

किन्नर को महामंडलेश्वर बनाने पर भड़के शंकराचार्य, कहा- RSS चीफ और पार्टी का अध्यक्ष बनाए भाजपा

लखनऊ: महाकुंभ 2025 में किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी की नियुक्ति ने धार्मिक और राजनीतिक गलियारों में…